बांका (चांदन): जिले की चांदन पुलिस ने रविवार सुबह देवघर से कटोरिया की ओर जा रही एक कार से गुप्त स्थानों पर छिपा कर रखा गया 77 बोतल शराब बरामद किया है. वहीं इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है. साथ ही एक कार को भी जब्त कर लिया है.
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी मुखराम सिंह सुबह की गस्ती में थे. उन्होंने देवधर की ओर से कटोरिया जा रही एक कार को संदेह होने पर रोकने का इशारा किया. लेकिन चालक कार लेकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने उस कार का पीछा कर बेंहगा पुल के पास रोक कर उसकी जांच की.
ये भी पढ़ें:- कैमूर: शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, तीन गिरफ्तार
तीनों तस्कर को भेजा गया जेल
जांच के दौरान कार में बने तहखाने से 77 बोतल शराब बरामद किया गया है. साथ ही कार में चालक सहित तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. सभी को पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह शराब देवघर से लेकर भागलपुर जा रहा था.