बांका (चांदन): जिले के चांदन थानांतर्गत शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे छापामारी अभियान में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया है. इस छापेमारी में मैजिक वाहन के साथ 150 किलो से अधिक महुआ जब्त कर तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
भारी मात्रा में शराब बरामद
जानकारी के अनुसार जिले के चांदन थाना की ओर से चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में गौरीपुर पंचायत के नाड़ीबारी गांव में गुरुवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस छापेमारी में 60 किलो महुआ, के साथ 5 लीटर तैयार किया हुआ शराब और भारी मात्रा में शराब तैयार करने का सामान जब्त किया गया है.
पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
वहीं कोरिया पंचायत के कोरिया गांव में एक मैजिक पर 150 किलो महुआ लोड कर ले जाने से पहले ही पुलिस ने धावा बोल दिया. इस क्रम में गांव के अजय यादव, नरेश यादव और मटन यादव को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मैजिक वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि उन्हें शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. पुलिस की गाड़ी देख कर सभी लोग घर छोड़कर भाग गए. वहीं कुछ पीने वाले लोग भी वहां थे, जो भागने में सफल रहे. बाद में छानबीन के क्रम में घर से सारा सामान बरामद किया गया. साथ ही कोरिया में भी तीन युवकों को महुआ खरीद कर बेचने के लिए निकलने से पहले पकड़ा गया. दोनों मामला दर्ज कर सामान की जब्ती सूची बनाते हुए न्यायालय भेज दिया गया है. जल्दी ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.