ETV Bharat / state

पक्की सड़क और साफ पानी के लिए तरस रहा है यह गांव, लोग बोले- सिर्फ वोट मांगने आते हैं नेता - बदहाली

करवामरणी गांव की एक भी सड़क मुख्य मार्ग पर नहीं जाती है. जिस कारण गांव के लोगों को काफी दिक्कतों की सामना करना पड़ता है.

बदहाल सड़क
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 11:56 PM IST

बांका: जिला के कटोरिया प्रखंड स्थित घोरमारा पंचायत के करवामरणी गांव आजादी के 71 सालों बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इस गांव मे न ही सड़क है और न ही पीने का साफ पानी है. करवामरणी गांव की एक भी सड़क मुख्य मार्ग पर नहीं जाती है. जिस कारण गांव के लोगों को काफी दिक्कतों की सामना करना पड़ता है.

पंच सदस्य का क्या है कहना
गांव के अनिरुद्ध मंडल वार्ड नंबर-2 के पंच सदस्य है. उन्होंने कहा कि यह गांव पहाड़ पर बसा है. गांव में एक भी स्कूल नहीं है जिस कारण बच्चे दूर गांव में जाकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस गांव में सड़क और पुल न होने के कारण बच्चे बरसात में स्कूल नहीं जा पाते हैं. यदि कोई बीमार पड़ता है तो उसे भी खटिया पर रखकर अस्पताल ले जाना पड़ता है.

बिन सड़क पानी के रहने को मजबूर लोग

रिहायशी लोगों की स्थिति
गांव के अन्य ग्रामीण ने कहा कि देश को आजादी मिली लेकिन गांव की दशा में कोई बदलाव नहीं आया. जरुरत पड़ने पर ग्रामीण खुद ही मिट्टी काट कर सड़क बनाते है, लेकिन बारिश के मौसम में मिट्टी की सड़क भी साथ छोड़ देती है. ज्यों ही चुनाव आता है. सभी नेता गांव के चक्कर काटते हैं और बाद में कोई झांकने तक नहीं आता. इस गांव के निवासी रविकान्त कुमार का कहना है कि गांव में 80-90 घर हैं. यहां रहने वाले सभी लोग सामान्य जरुरतों के लिए तरस रहे हैं.

बांका: जिला के कटोरिया प्रखंड स्थित घोरमारा पंचायत के करवामरणी गांव आजादी के 71 सालों बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इस गांव मे न ही सड़क है और न ही पीने का साफ पानी है. करवामरणी गांव की एक भी सड़क मुख्य मार्ग पर नहीं जाती है. जिस कारण गांव के लोगों को काफी दिक्कतों की सामना करना पड़ता है.

पंच सदस्य का क्या है कहना
गांव के अनिरुद्ध मंडल वार्ड नंबर-2 के पंच सदस्य है. उन्होंने कहा कि यह गांव पहाड़ पर बसा है. गांव में एक भी स्कूल नहीं है जिस कारण बच्चे दूर गांव में जाकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस गांव में सड़क और पुल न होने के कारण बच्चे बरसात में स्कूल नहीं जा पाते हैं. यदि कोई बीमार पड़ता है तो उसे भी खटिया पर रखकर अस्पताल ले जाना पड़ता है.

बिन सड़क पानी के रहने को मजबूर लोग

रिहायशी लोगों की स्थिति
गांव के अन्य ग्रामीण ने कहा कि देश को आजादी मिली लेकिन गांव की दशा में कोई बदलाव नहीं आया. जरुरत पड़ने पर ग्रामीण खुद ही मिट्टी काट कर सड़क बनाते है, लेकिन बारिश के मौसम में मिट्टी की सड़क भी साथ छोड़ देती है. ज्यों ही चुनाव आता है. सभी नेता गांव के चक्कर काटते हैं और बाद में कोई झांकने तक नहीं आता. इस गांव के निवासी रविकान्त कुमार का कहना है कि गांव में 80-90 घर हैं. यहां रहने वाले सभी लोग सामान्य जरुरतों के लिए तरस रहे हैं.

Intro:बांका - बांका जिला के कटोरिया प्रखंड के घोरमारा पंचायत स्तिथ करवामरणी गांव आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है , इस गाँव मे न ही सड़क है , न ही पिने को पानी है , इस गाँव की कोई सड़क सहर के मुख्य मार्ग पे नही जाती है । जिससे गांव के लोगो को काफी दिक्कतों की सामना करना पड़ता है ।
गाँव के ही अनिरुद्ध मंडल वार्ड नंबर 2 के पंच सदस्य है , इनका कहना है , ये गांव पहाड़ी क्षेत्र में बसा है , गांव में कोई स्कूल बजी नही है , गांव के बच्चे दूसरे छोड़ पर पढ़ने जाते है । इस गांव में सड़क और पूल न होने के कारण बच्चे लोग बरसात के मौसम में स्कूल नही जा पाते है , किसी मरीज को खटिया पर ही ले जाना पड़ता है । इस गांव के ग्रामीणों का कहना है , आजादी के बाद इस गांव में कुछ नही हुआ है , और कोई काम नही हुआ है , समय आने पर ग्रामीण खुद ही मिट्टी काट कर सड़क बनाते है , जिससे बारिश के मौशम में वो मिट्टी से बनी सड़क भी बर्बाद हो जाती है।
चुनाव आने के टाइम में सभी नेता आते है , सिर्फ वादा करते है , फिर जा के भूल बैठते है । आजादी के बाद किसी भी नेता का इस गांव पर ध्यान नही गया है । इसलिए इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी वोट का बहिष्कार करेंगे , किसी भी नेता को पूरा गांव वोट नही देगा ।
इसी गांव के निवासी रविकान्त कुमार का कहना है इस गांव के आबादी 80-90 घरों की है , जिसमे आज भी सभी लोग सड़क , स्कूल से ग्रामीण एवम बच्चे आजादी के बाद भी मरहूम है । गाँव में किसी की तबियत अगर खराब हो जाये तो उसे टांग कर ही अस्पताल में भर्ती किया जाता है , जिससे रोगी को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । पाँच सालो में इस गांव में एक पूल का बनना था , जिसका आज तक कोई भी काम नही बना है , जिससे तंग आ कर सभी गाँव के ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे ।।

( VO हंगामा करते ग्रामीण )
( BYTE - अनिरुद्ध मंडल वार्ड नो 2 के पंच सदस्य एवम गाँव निवासी रविकान्त कुमार )


Body:NA


Conclusion:NA
Last Updated : Mar 24, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.