बांका: जिले के कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय चांदन पर चोरों की नजर लग गई. यह स्कूल उन्नयन क्लास की शुरुआत करने वाला पहला विद्यालय था. बीती रात चोरों ने इस विद्यालय से एक लाख से अधिक रुपये के सामान चोरी कर लिये. सुबह स्कूल खुलने पर नाइट गार्ड विनोद सिंह को इसकी जानकारी हुई, जिसने प्राचार्या को इसकी सूचना दी.
प्राचार्या ने दर्ज की लिखित शिकायत
चोरी की लिखित जानकारी प्राचार्या सुमन सिंह ने थानाध्यक्ष को दे दी है. चोरी के बारे में प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल बंद करने के बाद स्कूल का सारा सामान मिलाकर रख दिया गया था. सुबह जब विद्यालय खोला तो उन्नयन की पढ़ाई वाले कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और उसके कार्यालय का भी सारा सामान बिखरा पड़ा था. एक बड़ी एलसीडी टीवी, एक इनवर्टर और एक स्पीकर गायब पाया गया. इसके अलावा दूसरे सामान भी इधर-उधर बिखरे पड़े थे.
सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस चोरी में नाइट गार्ड विनोद सिंह भी संदेह के घेरे में है. हो सकता है उसकी भी मिलीभगत से यह घटना हुई हो. इसलिए सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जाएगी.