बांका: अमरपुर बाजार से अज्ञात चोर बाइक की डिक्की तोड़कर दस हजार नगद और चेकबुक निकालकर फरार हो गये. इस मामले को लेकर पीड़ित मोहम्मद गुलाम सरवर ने बताया कि अपने गांव शोभानपुर कटोरिया से बाइक पर सवार होकर अमरपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आया.
दस हजार रुपये गायब
जहां से दस हजार रुपये की निकासी कर पैसे को बाइक की डिक्की में रखकर बाजार में स्थित हार्डवेयर दुकान से कुछ सामानों की खरीदारी करने लगे. थोड़ी देर के बाद जब अपनी बाइक के पास आया तो, बाइक की डिक्की खुली हुई थी. इसमें रखे दस हजार समेत चेकबुक गायब हो चुका था.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि आवेदक के दिये गये आवेदन पर जांच किया जा रहा है.