बांका(अमरपुर): अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय द्वारा दुष्कर्म कर महिला की हत्या कर देने के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त रजौन थाना क्षेत्र के बथड्डा गांव निवासी लालू कुमार है. थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में अमरपुर थाना क्षेत्र के कुमरखाल गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर जिंदा जला दिया गया था. मामले में महिला के परिजनों ने युवक को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भाग रहे दो कैदी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
महिला के घर किराये पर रहता था
महिला के परिजनों के अनुसार, युवक अपने रिश्तेदार के साथ मैट्रिक की परीक्षा देने आया था. महिला के घर में किराये पर रहता था. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- बिहार में नशे के कारोबार पर NCB का वार, 'युवा हैं जद में तो इसके लिए समाज जिम्मेदार'
पुलिस देखते ही भागने लगा था
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही रजौन थाने की पुलिस की मदद से युवक के घर पर छापेमारी की गई. तभी पुलिस वाहन को देखते ही युवक फरार होने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. बता दें कि गिरफ्तार युवक का अस्पताल परिसर में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.