बांका: जिले में सरकारी जमीन और ग्रामीण रास्ते पर अतिक्रमण करने के मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. वहीं, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के संयुक्त निरीक्षण के बाद चल रहे काम को रोक दिया गया है. फिर भी दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
दो पक्षों में बना हुआ है तनाव
चांदन प्रखंड के शेखपुरा गांव में सरकारी सड़क पर उसी गांव के कुछ लोगों ने जबरन दीवार खड़े करने के मामले में दो पक्षों में तनाव बना हुआ है. दोनों पक्षों में कभी भी खूनखराबा की स्थिति हो सकती है. इस सम्बंध में करीब 70 ग्रामीणों के आवेदन पर सुनवाई कर मामले को रफा-दफा करने के लिए अंचलाधिकारी शंभू शरण राय और थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करते हुए लोगों को समझाया.
गांव में एक मात्र ग्रामीण सड़क
ग्रामीणों का आरोप है कि शेखपुरा गांव में एक मात्र ग्रामीण सड़क है. जिसपर कुछ दूरी तक पीसीसी भी हो चुका है. उसी सड़क को कामदेव पंजियारा, बाबूलाल पंजियारा, उमेश गोस्वामी सहित कुछ लोग मिल कर जबरन दीवार खड़ी कर सड़क का अतिक्रमण कर रहे हैं. जबकि यहां की पूरी जमीन बिहार सरकार की है. इस सम्बंध में दोनों पदाधिकारियों ने मिलकर सभी को अपने कागजात दिखाने को कहा है.
अतिक्रमण हटाने का नोटिस
आरोपियों का कहना है कि वह जमीन उनकी है और वे लोग अपनी जमीन पर दीवार खड़ी कर रहे हैं. सड़क कहीं दूसरी जगह पर है. जिसपर किसी और का कब्जा है. इस मामले में अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने कहा कि नापी के बाद ही मामला पकड़ में आ सकेगा. वैसे ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत रहने को कहा गया है. अब कोई तनाव की स्थिति नहीं है. गांव में होने वाले निर्माण कार्य को पूरी तरह रोक दिया गया है. जांच रिपोर्ट स्थानीय राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक से मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार की जमीन पर की गई अतिक्रमण को हटाने का नोटिस निर्गत कर दिया जाएगा.