बांका: जिले में मंगलवार को ससुराल से वापस अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचार बांका के अंबा गांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गई. जो कि बांका सदर प्रखंड स्थित देसड़ा मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे. वहीं घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार सोमवार को भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव स्थित अपने ससुराल गए हुए थे. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि मंगलवार को तड़के करीब 2 बजे अपने घर पर कुछ जरूरी काम की बात कहकर वह बाइक से घर के लिए रवाना हो गए. हालांकि उनके रिश्तेदारों ने उन्हें रात और अंधेरे का वास्ता देते हुए रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं रुके.
घटनास्थल पर हुई मौत
शिक्षक मुकेश कुमार के घर वापस लौटने के दौरान अमरपुर-भागलपुर मार्ग पर कजरेली थाना स्थित लक्ष्मीनिया पुल के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने उनके पास मिले आई कार्ड से पता मालूम कर परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल हो गया.