ETV Bharat / state

बांकाः रमजान में बेवजह बाहर नहीं निकलेंगे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ही पढ़ेंगे नमाज - लॉक डाउन

रमजान माह शुरू होने से पूर्व अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठककर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व घरों में ही रहने की भी अपील की. रमजान के दौरान लोग मस्जिद और ईदगाह जाने के बजाय घरों में ही नमाज अता करेंगे.

banka
शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:12 PM IST

बांका: रमजान को लेकर जिले के सभी थानों से लेकर जिला मुख्यालय में भी शांति समिति की बैठक हुई है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बैठक की. इस दौरान रमजान में लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अधिकारियों की अपील पर घर में ही नमाज अदा करने पर सहमति दी है.

एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को रमजान की तैयारी को लेकर निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में जिले के सभी थाना में शांति समिति की बैठक हुई है जिसमें लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर सहमति बनी है. रमजान के दौरान लोग मस्जिद और ईदगाह जाने के बजाय घरों में ही नमाज अदा करेंगे.

banka
एसडीओ और एसडीपीओ के साथ बैठक करते मुस्लिम धर्मगुरु

घरों में ही करेंगे नमाज अता
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार की तरफ से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश मिला है. इन सभी बिंदुओं पर लोगों से चर्चा हुई है. सभी लोगों ने रजामंदी जाहिर करते हुए सरकार के निर्णयों का पालन करने का फैसला किया है. रमजान के दौरान लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. मस्जिद और ईदगाह में जाने की बजाय लोगों अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे. मौलवियों ने भी लोगों से घर पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की.

बांका: रमजान को लेकर जिले के सभी थानों से लेकर जिला मुख्यालय में भी शांति समिति की बैठक हुई है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बैठक की. इस दौरान रमजान में लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अधिकारियों की अपील पर घर में ही नमाज अदा करने पर सहमति दी है.

एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को रमजान की तैयारी को लेकर निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में जिले के सभी थाना में शांति समिति की बैठक हुई है जिसमें लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर सहमति बनी है. रमजान के दौरान लोग मस्जिद और ईदगाह जाने के बजाय घरों में ही नमाज अदा करेंगे.

banka
एसडीओ और एसडीपीओ के साथ बैठक करते मुस्लिम धर्मगुरु

घरों में ही करेंगे नमाज अता
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार की तरफ से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश मिला है. इन सभी बिंदुओं पर लोगों से चर्चा हुई है. सभी लोगों ने रजामंदी जाहिर करते हुए सरकार के निर्णयों का पालन करने का फैसला किया है. रमजान के दौरान लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. मस्जिद और ईदगाह में जाने की बजाय लोगों अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे. मौलवियों ने भी लोगों से घर पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.