ETV Bharat / state

'सारी जनता यही चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने' - ram narayan mandal

भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं.

मंच पर बैठे एनडीए नेता
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:43 AM IST

बांकाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लेने आज बांका पहुंचे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह, भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल भी मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश में जाति का बंधन टूट चुका है. सभी लोग ये चाहते है कि इस देश को एक बार फिर से मजबूत प्रधानमंत्री मिले. सारी जनता यही चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है , वो किसी से छुपा नहीं है. वो हमेशा विकास का काम करेंगे.

जनसभा को संबोधित करते एनडीए नेता

क्या बोलेभूमि सुधार मंत्री
भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशिल मोदी लगातार बिहार राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का काम कर रहे हैं. राम नारायण मंडल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं.

नीतीश ने दी 24 घंटे बिजली
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ कागज के पन्ने उड़ाना जानते हैं. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बांका जिला के लोग पहले सावन का इंतजार करते थे कि सावन कब आएगा अगरसावन आएगा तो बिजली 24 घंटे रहेगी. लेकिन जब से बिहार में नीतीश की सरकार ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया बांका जिले में सालो भर 24 घंटे बिजली रहती है.

बांकाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लेने आज बांका पहुंचे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह, भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल भी मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश में जाति का बंधन टूट चुका है. सभी लोग ये चाहते है कि इस देश को एक बार फिर से मजबूत प्रधानमंत्री मिले. सारी जनता यही चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है , वो किसी से छुपा नहीं है. वो हमेशा विकास का काम करेंगे.

जनसभा को संबोधित करते एनडीए नेता

क्या बोलेभूमि सुधार मंत्री
भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशिल मोदी लगातार बिहार राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का काम कर रहे हैं. राम नारायण मंडल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं.

नीतीश ने दी 24 घंटे बिजली
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ कागज के पन्ने उड़ाना जानते हैं. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बांका जिला के लोग पहले सावन का इंतजार करते थे कि सावन कब आएगा अगरसावन आएगा तो बिजली 24 घंटे रहेगी. लेकिन जब से बिहार में नीतीश की सरकार ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया बांका जिले में सालो भर 24 घंटे बिजली रहती है.

Intro:बांका - बांका जिले में आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी बांका जिले के बाराहाट बाजार स्थित भेड़ा मोड़ खेल मैदान में एनडीए प्रतायसी गिरधारी यादव के पक्ष में जनसभा का सुभारम्भ किये । सुशिल मोदी पटना से हैलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए भेड़ा मोड़ मैदान पहुचे , उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह , भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल इसके अलावा बांका लोकसभा के तमाम राजग के नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
गिरधारी यादव ने अपनी संबोधन में कहा कि भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सारे देश की जाती का बंधन टूट चुका है , और सभी लोग ये चाहते है कि इस देश को एक बार फ़िर से मजबूत प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी मीले न की कोई मजबूर प्रधानमंत्री न मिले , क्योंकि सारे जनता यही चाहती है , की नरेंद्र मोदी फिर से एक बार प्रधानमंत्री बने , क्योंकि जनता ने इसबार जाती की सभी सीमाएं तोर चुकी है , सभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आना चाहते है ।
एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि , नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है , वो किसी से छुपा नही है , और वो हमेशा विकास का काम करेंगे ।
एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव ने पुरानी बातों को बांका की जनता के सामने ये कहते हुए नजर आए की वो 2004 में बांका से एमपी जीत चुके थे , उस समय भी भारी मतों से गिरधारी यादव की जीत बांका से हुई थी । बांका जिले का कोई भी इलाका या क्षेत्र हो जीत यहां से उनकी ही हुई थी , बांका जिला में कभी भी जातीयता पर कभी भी चुनाव नही हुआ है , यहां से जीत सिर्फ एनडीए की ही हुई है ।।

भूमि सुधार एवम राजस्व विभाग के मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवम सुशिल मोदी जी ने लगातार इस बिहार राज्य को अन्य राज्यो की श्रेणी में लाने का काम कर रही है । राम नारायण मंडल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी एवम बिहार में नीतीश कुमार लगातार काम कर रही है , लेकिन विपक्ष के लोग सिर्फ कागज के पन्ने उड़ान जानते है । नरेंद्र मोदी ने फलाना काम किया और नीतीश कुमार ने सड़क बनवा दिया , नीतीश कुमार ने सर्वोयोजन बनवा दिया । विपक्ष पर तंज कसते हुए मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि यूपीए की सरकार से केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने ओर बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने , जिससे सड़क का जाल और पूल का जाल हर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है ।
बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग चलते चलते ही गाड़ी में शिलान्यास रखते हुए कहीं भी किसी भी जगह पर शिलान्यास को गिरवा दिए , ज़रा कोई उनसे भी पूछे कि अपनी सरकार में उन्होंने क्या काम किया था ।
मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि बांका जिला के लोग पहले सावन का इंतजार करते थे , की सावन कब आएगा , यदि सावन आएगा तो बिजली 24 घंटे रहेगी । लेकिन जब से केंद्र में मोदी की सरकार एवम बिहार में नीतीश की सरकार ने मिलकर बांका जिले में सालो भर 24 घंटे सावन लाने का काम किया है , जिससे जिले में नगाड़ा बज रहा है ।
वहीं विपक्षी लालू पर तंज कसते हुए मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि एक ओर जहां नगाड़ा बज रहा है तो दूसरी तरफ़ कुछ लोग जेल जा कर और बेल पर रह कर चुनाव लड़वा रहे है , जेल और फिर बेल करवा कर वे लोग मुकाबला करना चाहते है । इसलिए मंत्री राम नारायण मंडल ने सभी बांका की जनता से अपील की जो भी यदि कमियां रह गयी है , फ़िर से एक मौका दें , ताकि फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बने , जिससे सभी का भला हो सके ।।।

( VO - मंच पर बैठे गिरधारी यादव , सुशिल मोदी , मंत्री राम नारायण मंडल )

( बाइट - एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव , भूमि सुधार राजस्व विभाग के मंत्री राम नारायण मंडल जी )



Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.