ETV Bharat / state

बांका सीट जदयू के खाते में जाने से बीजेपी प्रत्याशी नाराज, बयां किया दिल का दर्द - पुतुल कुमारी

उन्होंने कहा कि बांका अंगक्षेत्र, कोसी व सीमांचल को जदयू ने इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभग बीजेपी विहीन कर दिया. जिसका मलाल है.

पूर्व सांसद पुतुल कुमारी
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 8:04 PM IST

बांका- पूर्व सांसद और बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह बांका की विकास और सिर्फ बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगी. भारत के प्रधानमंत्री ही उनके नेता थे और हमेशा रहेंगे.उनके हाथों को और मजबूत करने के लिए वह चुनाव लड़ेंगी. वह दादा स्वर्गीय विजय सिंह के सपनों के अनुरूप क्षेत्र की जनता के अरमानों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने कहा कि वो बांका लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. यह चुनाव वह बीजेपी के विरोध में नहीं बल्कि बीजेपी के समर्थन में लड़ेंगी. टिकट बंटवारे को लेकर जो स्तिथियांबीजेपी के विरोध में गठबंधन दलों के द्वारा साजिश पूर्वक उत्पन्न की गई, उनसे निपटने के लिएयही एक मात्र उनके पास विकल्प था.

बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश
उन्होंने कहा कि बांका अंगक्षेत्र, कोसीव सीमांचल को जदयू ने इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभग बीजेपी विहीन कर दिया. भागलपुर प्रमंडल की दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी को बेदखलकर दिया है, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है,पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि वह पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं,बीजेपी की प्रतिष्ठा तथा शक्ति कायम रखने के लिए उन्होंनेबांका लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का कठोर निर्णय लिया है.

बयान देती पूर्व सांसद पुतुल कमारी

सीट जाने का मलाल
पुतुल कुमारी ने यह भी कहा कि बीजेपी संगठन के सभी प्रमुख नेता औरकार्यकर्ता उनके साथ हैं. भागलपुर के साथ-साथ बांका के सभी बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में हैं.पुतुल कुमारी ने ये भी कहा कि बांका लोकसभा क्षेत्र में स्वर्गीय विजयसिंह के हाथों बनी रचना वाहिनी के कार्यकर्ताओं नेजिला से लेकर बूथ स्तर तक अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने आज ये सीट जदयू को दिया है, जिसका जाने का मलाल है,

बोली नेता फिर होगी हमारी जीत
बांका में वर्ष 2009 के एआम चुनाव का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा. उन्हीं की विजय होगी.इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक गणेश पासवान , बांका नगर परिषद के वाईस चेयरपर्सनअनिल सिंह, बांका बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष औरवर्तमान लोकसभा क्षेत्र पालक अनिल सिंह औरबीजेपी के महासचिव जयशंकर भारी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थे.

बांका- पूर्व सांसद और बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह बांका की विकास और सिर्फ बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगी. भारत के प्रधानमंत्री ही उनके नेता थे और हमेशा रहेंगे.उनके हाथों को और मजबूत करने के लिए वह चुनाव लड़ेंगी. वह दादा स्वर्गीय विजय सिंह के सपनों के अनुरूप क्षेत्र की जनता के अरमानों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने कहा कि वो बांका लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. यह चुनाव वह बीजेपी के विरोध में नहीं बल्कि बीजेपी के समर्थन में लड़ेंगी. टिकट बंटवारे को लेकर जो स्तिथियांबीजेपी के विरोध में गठबंधन दलों के द्वारा साजिश पूर्वक उत्पन्न की गई, उनसे निपटने के लिएयही एक मात्र उनके पास विकल्प था.

बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश
उन्होंने कहा कि बांका अंगक्षेत्र, कोसीव सीमांचल को जदयू ने इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभग बीजेपी विहीन कर दिया. भागलपुर प्रमंडल की दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी को बेदखलकर दिया है, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है,पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि वह पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं,बीजेपी की प्रतिष्ठा तथा शक्ति कायम रखने के लिए उन्होंनेबांका लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का कठोर निर्णय लिया है.

बयान देती पूर्व सांसद पुतुल कमारी

सीट जाने का मलाल
पुतुल कुमारी ने यह भी कहा कि बीजेपी संगठन के सभी प्रमुख नेता औरकार्यकर्ता उनके साथ हैं. भागलपुर के साथ-साथ बांका के सभी बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में हैं.पुतुल कुमारी ने ये भी कहा कि बांका लोकसभा क्षेत्र में स्वर्गीय विजयसिंह के हाथों बनी रचना वाहिनी के कार्यकर्ताओं नेजिला से लेकर बूथ स्तर तक अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने आज ये सीट जदयू को दिया है, जिसका जाने का मलाल है,

बोली नेता फिर होगी हमारी जीत
बांका में वर्ष 2009 के एआम चुनाव का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा. उन्हीं की विजय होगी.इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक गणेश पासवान , बांका नगर परिषद के वाईस चेयरपर्सनअनिल सिंह, बांका बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष औरवर्तमान लोकसभा क्षेत्र पालक अनिल सिंह औरबीजेपी के महासचिव जयशंकर भारी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थे.

Intro:बांका - पूर्व सांसद एवम बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह बांका की विकास और बीजेपी के लिए सिर्फ चुनाव लड़ेंगी । भारत के प्रधानमंत्री ही उनके नेता थे , और हमेशा रहेंगे , एवं उनके हाथों को और मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ेंगी । वह दादा ( स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ) के सपनो के अनुरूप क्षेत्र की जनता के अरमानों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रही है ।
पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने कहा कि वो बांका लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी । यह चुनाव वह बीजेपी के विरोध में नही बल्कि बीजेपी के समर्थन में लड़ेंगी । बिहार में टिकट बंटवारे को लेकर जो स्तिथियाँ बीजेपी के विरोध में गठबंधन दलों के द्वारा साजिश पूर्वक उत्पन्न की गई , उनसे निपटने के लिए , यही एक मात्र उनके पास विकल्प था । उन्होंने कहा कि बांका अंगक्षेत्र , कोशी व सीमांचल को एनडीए में शामिल जदयू ने इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभग चुनाव में लगभग बीजेपी विहीन कर दिया । भागलपुर प्रमंडल की दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी को बेधकल कर दिया है , जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है , पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि वह पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष है , और बीजेपी की प्रतिष्ठा तथा शक्ति कायम रखने के लिए वह बांका लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का कठोर निर्णय लिया है , पुतुल कुमारी ने यह भी कहा कि बीजेपी संगठन के सभी प्रमुख नेता एवम कार्यकर्ता उनके साथ है । भागलपुर के साथ बांका के सभी बीजेपी के कार्यकर्ता उनके समर्थन में है ।
पुतुल कुमारी ने कहा कि बीजेपी सूचिता , सिद्धान्त और नीतियों की राजनीति करती है । यही वजह है कि बीजेपी के कार्यकर्ता एवम और बांका की जनता यहां के प्रतिनिधि किसी ऐसे इन्शान के हाथ नही सौप सकते जो एक खूंखार को जेल से निकलने पर माला पहनाकर स्वागत करने पर उसे घर तक पहुंचने वाले काफिले में शामिल होने के लिए चर्चित रहे हो ।
पुतुल कुमारी ने कहा कि बांका लोकसभा क्षेत्र में स्वर्गीय दिग्विजय सिंह के हाथों बनी रचना वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में जिला से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाली है । उन्होंने आज ये सीट जदयू को दिए है , जिसका जाने का मलाल है । लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम उनके साथ है । बांका की जनता का प्यार समर्थन और पार्टी कार्यकर्ताओं एवम नेताओ का सहयोग रंग लाएगा । बांका में वर्ष 2009 के एआम चुनाव का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा , और उन्ही की विजय होगी । इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक गणेश पशवान , बांका नगर परिषद के वाईस चेरमान अनिल सिंह , बांका बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवम वर्तमान लोकसभा क्षेत्र पालक अनिल सिंह एवम बीजेपी के महासचिव जयशंकर भारी कार्यकर्ताओ के साथ सामिल थे ।।

( VO - प्रेस वार्ता करते पुतुल कुमारी )
( BYTE - पुतुल कुमारी )


Body:NA


Conclusion:NA
Last Updated : Mar 25, 2019, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.