बांका: सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जिले में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से एनडीए उम्मीदवार गिरिधारी यादव को वोट करने की अपील की. साथ ही सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सीएम नीतीश कुमार ने सुल्तानगंज विधानसभा के शाहकुंड आंबेडकर स्टेडियम के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने जनता को केंद्र और राज्य सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में रूबरू करवाते हुए कहा कि हमने विकास किया है.
लालू पर निशाना
सीएम नीतीश ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि हम कामगार हैं, गद्दी पर बैठ कर काम करते हैं. चोरी नहीं करते हैं. चोरी करने वाले जेल में हैं. इसलिए काम की मजदूरी मांगने आए हैं. हमारी मजदूरी आपका बहुमूल्य वोट है.
जीतन राम मांझी को घेरा
सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग पहले शराबबंदी के लिए मानव श्रृंखला बनाकर, हाथ में हाथ मिलाकर हमारे साथ खड़े होते थे. आज वो विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून पर लगातार बयानबाजी करते रहते हैं.