ETV Bharat / state

1250 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से बांका पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, जिला प्रशासन ने कर रखा है खास इंतजाम - बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूर

बिहार के बाहर रह रहे प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन बांका आएगी. इसके लिए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं कर रखी है. स्टेशन पर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

banka
banka
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:53 PM IST

बांका: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर और छात्रों को बिहार लाया जा रहा है. सरकार स्पेशल ट्रेन चलाकर बिहारियों को वापस लाने में लगी है. इसको लेकर बांका रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली हैं. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि गुरुवार को 1250 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन बांका पहुंचेगी. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में और भी ट्रेनें बांका आ सकती है.

डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बाहर से प्रवासी मजदूर और छात्रों का स्पेशल ट्रेन से आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक 343 लोग बांका आए हैं. जिसमें 142 छात्र शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. गुरुवार को 1250 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन से हैदराबाद से बांका आएगी. यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध कराई गई है. डीएम ने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा कुछ अन्य दुकानों को भी खोलने का निर्देश दिया गया है.

आपदा राहत केंद्रों पर मिलेगी सुविधा
डीएम सुषर्ष भगत ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां आपदा राहत के मानक के अनुरूप है सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि राहत केंद्रों में अभी 250 लोग रह रहे हैं. गुरुवार को 1250 लोग बांका आएंगे. सभी के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई है. डीएम ने आगे बताया कि बांका में फंसे बिहार के अन्य जिलों के लोग या अन्य राज्यों के लोग अगर आवेदन करेंग तो उन्हें भेजने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी.

DM ने दी जानकारी
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का काम भी बुधवार की शाम से पोर्टल पर शुरू हो गया. 30 हजार लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने कहा कि एक महीने का समय दिया गया है. 10 हजार राशन कार्ड को स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा जीविका से 24000 आवेदन और शहरी क्षेत्र से 3 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. साथ ही बताया कि 3.53 लाख परिवारों के खाते में एक-एक हजार डालना था. जिसमें अभी 30 हजार पेंडिंग है. उसकी प्रक्रिया की जा रही है.

बांका: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर और छात्रों को बिहार लाया जा रहा है. सरकार स्पेशल ट्रेन चलाकर बिहारियों को वापस लाने में लगी है. इसको लेकर बांका रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली हैं. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि गुरुवार को 1250 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन बांका पहुंचेगी. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में और भी ट्रेनें बांका आ सकती है.

डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बाहर से प्रवासी मजदूर और छात्रों का स्पेशल ट्रेन से आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक 343 लोग बांका आए हैं. जिसमें 142 छात्र शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. गुरुवार को 1250 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन से हैदराबाद से बांका आएगी. यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध कराई गई है. डीएम ने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा कुछ अन्य दुकानों को भी खोलने का निर्देश दिया गया है.

आपदा राहत केंद्रों पर मिलेगी सुविधा
डीएम सुषर्ष भगत ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां आपदा राहत के मानक के अनुरूप है सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि राहत केंद्रों में अभी 250 लोग रह रहे हैं. गुरुवार को 1250 लोग बांका आएंगे. सभी के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई है. डीएम ने आगे बताया कि बांका में फंसे बिहार के अन्य जिलों के लोग या अन्य राज्यों के लोग अगर आवेदन करेंग तो उन्हें भेजने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी.

DM ने दी जानकारी
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का काम भी बुधवार की शाम से पोर्टल पर शुरू हो गया. 30 हजार लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने कहा कि एक महीने का समय दिया गया है. 10 हजार राशन कार्ड को स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा जीविका से 24000 आवेदन और शहरी क्षेत्र से 3 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. साथ ही बताया कि 3.53 लाख परिवारों के खाते में एक-एक हजार डालना था. जिसमें अभी 30 हजार पेंडिंग है. उसकी प्रक्रिया की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.