ETV Bharat / state

Banka News: 20 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, चलाया जा रहा स्पेशल ड्राइव - Banka News

बांका (Banka) में 20 हजार लोगों को टीका (Corona Vaccination) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर जिले में लगातार स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है.

corona vaccination in banka
corona vaccination in banka
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:25 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को गति प्रदान करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. बांका के 11 प्रखंडों में 100 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर 20 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: बोले चिराग- 'मैने अंत तक पार्टी और परिवार को बचाने की कोशिश की, पर चाचा...'

टीकाकरण ही एक मात्र उपाय
इसको लेकर तमाम अधिकारी लोगों को बताने का प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है. इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जरूर टीका लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटना पहुंचे पशुपति पारस, गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

रजौन के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिले भर में 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित है. रजौन में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

"टीकाकरण को लेकर चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो जाएगा. टीकाकरण को लेकर माइकिंग और शिविर में जाकर लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. टीका लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को बताया जा रहा है कि अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें."- गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीडीओ

लोगों से टीका लगाने की अपील
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है. इस महामारी की कोई दवाई अभी तक उपलब्ध नहीं है. इसलिए लोगों से आग्रह है कि इस कोरोना रूपी महामारी से बचने के लिए टीका जरूर लगवा लें.

ये भी पढ़ें: लोजपा में टूट का मामला पहुंचा कोर्टः पशुपति कुमार पारस पर धोखाधड़ी का परिवाद दर्ज

एक्टिव मोड में अधिकारी
टीकाकरण के स्पेशल ड्राइव को लेकर बांका डीएम सुहर्ष भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को दो-दो हजार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का टास्क दिया था. टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी अधिकारी एक्टिव मोड में हैं.

कई तरह के चलाये जा रहे कार्यक्रम
कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार अभियान चला रही है. राजनीतिक स्तर पर भी भाजपा लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया.

लोगों में जागरुकता का अभाव
बिहार में कोरोना का खतरा (Corona Virus) अभी टला नहीं है. तेज गति से वैक्सीनेशन ही विकल्प है. लोगों में जागरुकता का अभाव है. जिसकी वजह से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. इसको लेकर भाजपा ने लोगों को जागरूक करने के लिए रथ रवाना किया है.

ये भी पढ़ें: Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो

121 टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना
बता दें कि बिहार सरकार लगातार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है. इसको लेकर कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम निवास के संकल्प से हरी झंडी दिखाकर 121 टीकाकरण एक्सप्रेस (Vaccination Express) को रवाना किया था. टीकाकरण एक्सप्रेस से शहरी इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाएगा.

बांका: बिहार के बांका (Banka) में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को गति प्रदान करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. बांका के 11 प्रखंडों में 100 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर 20 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: बोले चिराग- 'मैने अंत तक पार्टी और परिवार को बचाने की कोशिश की, पर चाचा...'

टीकाकरण ही एक मात्र उपाय
इसको लेकर तमाम अधिकारी लोगों को बताने का प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है. इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जरूर टीका लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटना पहुंचे पशुपति पारस, गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

रजौन के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिले भर में 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित है. रजौन में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

"टीकाकरण को लेकर चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो जाएगा. टीकाकरण को लेकर माइकिंग और शिविर में जाकर लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. टीका लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को बताया जा रहा है कि अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें."- गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीडीओ

लोगों से टीका लगाने की अपील
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है. इस महामारी की कोई दवाई अभी तक उपलब्ध नहीं है. इसलिए लोगों से आग्रह है कि इस कोरोना रूपी महामारी से बचने के लिए टीका जरूर लगवा लें.

ये भी पढ़ें: लोजपा में टूट का मामला पहुंचा कोर्टः पशुपति कुमार पारस पर धोखाधड़ी का परिवाद दर्ज

एक्टिव मोड में अधिकारी
टीकाकरण के स्पेशल ड्राइव को लेकर बांका डीएम सुहर्ष भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को दो-दो हजार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का टास्क दिया था. टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी अधिकारी एक्टिव मोड में हैं.

कई तरह के चलाये जा रहे कार्यक्रम
कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार अभियान चला रही है. राजनीतिक स्तर पर भी भाजपा लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया.

लोगों में जागरुकता का अभाव
बिहार में कोरोना का खतरा (Corona Virus) अभी टला नहीं है. तेज गति से वैक्सीनेशन ही विकल्प है. लोगों में जागरुकता का अभाव है. जिसकी वजह से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. इसको लेकर भाजपा ने लोगों को जागरूक करने के लिए रथ रवाना किया है.

ये भी पढ़ें: Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो

121 टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना
बता दें कि बिहार सरकार लगातार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है. इसको लेकर कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम निवास के संकल्प से हरी झंडी दिखाकर 121 टीकाकरण एक्सप्रेस (Vaccination Express) को रवाना किया था. टीकाकरण एक्सप्रेस से शहरी इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.