बांका: जिले में पुलिस एक्शन में दिख रही है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कई पुलिस अधिकारियों को अवैध लेने- देन के आरोप में कार्रवाई की है. वहीं, एक होमगार्ड के जवान को दो वर्ष के लिए कर्तव्य मुक्त कर दिया है.
जिले के भलजोर चेकपोस्ट पर पैसों की लेन देन को लेकर पुलिस जवानों का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में सत्यापन के बाद दो पुलिस जवानों को निलंबित और एक अन्य होमगार्ड के जवान को दो साल के लिए सेवा से मुक्त कर दिया गया है. साथ ही चार होमगार्ड के जवानों को अन्यत्र प्रतिनियुक्त करने के लिए एसपी ने डीएम को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: एक घर से मिला मां और उसके 2 बच्चों का शव, हत्या की आशंका
'बांका में अभियान जारी रहेगा'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि भलजोर चेकपोस्ट मामले में पांच पुलिस के जवानों पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ फुल्लीडुमर थाना में एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. अवैध खनन रोकने के लिए बांका में अभियान जारी रहेगा. अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.