बांका(कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने नक्सल प्रभावित जयपुर थाना का निरीक्षण किया. उनके स्वागत में पुलिस जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने कई लंबित वादों की समीक्षा की. साथ ही कांड का उद्भेदन और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए.
अवैध शराब और बालू के कारोबार पर लगे अंकुश
झारखंड बॉर्डर पर अवैध शराब और बालू से जुड़े कारोबारियों पर नकेल कसने से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. एसपी ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग अभियान, दिन-रात में गश्ती करने का निर्देश दिया.
सभी पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मैनेजर सिंह, रमेश चौधरी, थाना मैनेजर नीतीश कुमार के अलावा पुलिस जवान भी मौजूद थे.