बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर-5 में एक बूढ़े मां-बाप को उनके बेटों ने घर से निकाल दिया है. तीन बेटों की माता सुमित्रा देवी और पिता आनन्द किशोर मंडल चार दिनों से भूखे पेट थाने का चक्कर लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: कलयुगी बेटियों ने मां-बाप को किया बेघर, पुलिस भी नहीं कर रही मदद
तीनों बेटों ने आपस में बांटी संपत्ति
तीनों बेटों ने मिलकर पैतृक सम्पत्ति सहित घर को अपने बीच बांट लिया. तय हुआ था कि तीनों ने मिलकर अपने माता-पिता को खाना, कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएंगे. कुछ दिनों तक अपने पिता को सारी सुविधा देने के बाद एक-एक कर तीनो ने मां-बाप को अलग कर दिया.
ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप की पिटाई कर घर से निकाला
थाने का चक्कर लगा रहे हैं बुजुर्ग दम्पति
चार दिनों के भूखे-प्यासे बुजुर्ग दम्पति अपने पुत्र धर्मेंद्र मंडल, मुचकुंद मंडल और विपुल मंडल के खिलाफ आवेदन लेकर थाने का चक्कर लगा रहे हैं.
बुजुर्ग दम्पत्ति के आवेदन पर तीनों पुत्रो को थाने बुलाया गया है. सभी बेटों को समझा-बुझाकर माता-पिता को रखने के लिए तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. मामले में समाधान न होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी. -रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष