ETV Bharat / state

नहीं याद आई मां की ममता-पिता का प्यार, कलयुगी बेटों का ये कैसा अत्याचार?

बूढ़े माता-पिता को सामाजिक के साथ-साथ कानूनी संरक्ष्रण देना सरकार का काम है. ऐसा कहते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बुजुर्ग माता-पिता के लिए एक कानून लाने की बात कही थी. इसके बावजूद, प्रदेश से आए दिन ऐसी खबरें आती हैं, जिन्हे सुनकर दिल पसीज उठता है. पढ़ें और देखें ये रिपोर्ट..

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:37 PM IST

Banka
पुत्र ने माता-पिता को पीट-पीट कर घर से निकाला

बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कठैल गांव में सोमवार को बेटों ने अपने बूढ़े माता पिता को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. यही नहीं, उन्होंने अपने माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.

घायल बूढ़ी मां बेटे की अत्याचार को बताते हुए कहती है, 'अपने घर के आगे घास काट रही थी, तभी उनके पुत्र मुन्ना सिंह और पोते रोशन सिंह और सिट्टू सिंह जबरन गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं, जब विमला देवी के पति रामविलास सिंह, उन्हें बचाने आये तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.'

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उनके पुत्र, उन्हें घर खाली करने और घर से बाहर निकालने कि धमकी देते हैं. वहीं, मामले को लेकर वृद्ध महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुत्र ने माता-पिता से मारपीट कर घर से किया बाहर

दोषियों पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनों का इलाज करवाया जा रहा है. एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है.

बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कठैल गांव में सोमवार को बेटों ने अपने बूढ़े माता पिता को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. यही नहीं, उन्होंने अपने माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.

घायल बूढ़ी मां बेटे की अत्याचार को बताते हुए कहती है, 'अपने घर के आगे घास काट रही थी, तभी उनके पुत्र मुन्ना सिंह और पोते रोशन सिंह और सिट्टू सिंह जबरन गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं, जब विमला देवी के पति रामविलास सिंह, उन्हें बचाने आये तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.'

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उनके पुत्र, उन्हें घर खाली करने और घर से बाहर निकालने कि धमकी देते हैं. वहीं, मामले को लेकर वृद्ध महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुत्र ने माता-पिता से मारपीट कर घर से किया बाहर

दोषियों पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनों का इलाज करवाया जा रहा है. एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.