बांका : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान सरकार गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत लगभग 850 रुपए, वृद्ध पेंशन के तहत 1 हजार 200 और जन-धन खाते में 500 रुपए की राशि भेजी जा रही है. लेकिन योजना की राशि खाते से निकालने के लिए बैंकों और सीएसपी केंद्रों के बाहर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इससे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के प्रयासों पर पानी फिर जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो पा रहा है पालन
जिला मुख्यालय के कटोरिया रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर राशि निकासी के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान के बारे में सीएसपी केंद्र के संचालक द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों के घरों में चूल्हे जलाए रखने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अलावे वृद्धा पेंशन और जन-धन खाते में राशि देने की घोषणा की गई थी और भेजी भी जा रही है. शनिवार से लोगों को यह पैसा मिलना शुरू हो गया है, जिसके बाद से बैंकों के बाहर रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है.
सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी केंद्र पर उज्जवला योजना के तहत राशि निकासी के लिए पहुंचे धीरज झा को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी नहीं थी. इस बारे में जब उनको पूछा गया, तो उन्होंने बताया अभी तुरंत आए हैं. वहीं, सीएसपी केंद्र के संचालक मो. खुर्शीद अंसारी ने बताया कि लगातार लोगों को समझाया जा रहा है. लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. इस बाबत ब्रांच मैनेजर को शिकायत की गई है. ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी है.