बांका : बिहार के बांका में सांप के डसने से एक प्रोफेसर की असमय मौत हो गई. उन्हें इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक का नाम अजय चौधरी था जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रूद्रपुर में एक कॉलेज में प्रोफेसर थे. प्रोफेसर अजय चौधरी सपरिवार छठ मनाने एक हफ्ते पहले ही अपने घर पर आए हुए थे.
बाकां में सांप के डसने से मौत : घर पर प्रोफेसर अजय चौधरी से मिलने के लिए उनके मित्र गण आए हुए थे. तभी दीवार के पास ही सांप ने हाथ में डस लिया. सांप के डसने की सूचना पर लोगों में भय का माहौल हो गया. सांप जहरीला था इसलिए तुरंत ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ज्योति भारती ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
भागलपुर ले जाते वक्त तोड़ा दम : सदर अस्पताल में भी जब हालत बिगड़ने लगी तो भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसपर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि अजय चौधरी अगले महीने ही सेवा निवृत्त होने वाले थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"परिजनों के लिखित आवेदन पर यूडी पर केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सांप के काटने से मौत की बात बताई जा रही है"- विनोद कुमार, इस्पेक्टर, अमरपुर थाना
ये भी पढ़ें-
- watch vedio सपेरे ने जैसे ही बजाई बीन, बिल से बाहर आकर मचलने लगी जहरीली नागिन
- Youth Danced With Cobra: मंदिर के महोत्सव में युवक ने सांप को लेकर किया डांस, वीडियो आया सामने तो हुआ गिरफ्तार
- Rare Snake Found: कर्नाटक के पुत्तूर में एक व्यक्ति के घर में घुस गया दुर्लभ सांप, और फिर...
- Watch Video: घर की रसोई में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, वनकर्मी को पकड़ने में लगे 2 घंटे