बांका: जिले में झपटमार गिरोह के कारनामे कम नहीं हो रहा है. इसमे रोजाना बढ़ोतरी होने से आम लोग काफी परेशान हैं. यह गिरोह किसी न किसी को अपना निशाना लगातार बना रहा है. गुरुवार को जिला मुख्यालय में एक प्राइवेट शिक्षक से 25 हजार की छिनतई की घटना हुई. घटना उस समय हुई जब शिक्षक बैंक सेे पैसे निकाल कर वापस घर जा रहे थे.
छिनतई की घटना आज दोपहर की है. जब एक प्राइवेट शिक्षक 25 हजार रुपये की निकासी कर अबू बकर अंसारी अपने घर जा रहे थे. घात लगाकर बैठे झपटमारों की नजर शिक्षक पर पड़ी. मौके पर ही एक युवक शिक्षक से रुपये छीनकर भाग गया. पीड़ित व्यक्ति बांका मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 निवासी अबू बकर अंसारी हैं, जो बैंक ऑफ इंडिया से रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे युवक ने उसके हाथ से रुपए छीनकर बाइक से फरार हो गया.
ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करता है पीड़ित
अबू बकर इसकी शिकायत करने थाना पहुंचे. लेकिन, किसी ने भी उसका आवेदन नहीं लिया. अबू बकर ने बताया कि वह किसी तरह ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चलाते हैं. लॉकडाउन में पैसे की तंगी के कारण बैंक में जमा किए गए रुपए निकालकर घर आ रहे थे. तभी झपटमारों ने रुपए छीन लिए. हालांकि, इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी.