बांकाः जिले में सख्ती के बावजूद झारखंड से शराब की खेप बांका के रास्ते अन्य शहरों तक पहुंच रही है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में झारखंड बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाने लगाए जाने के बाद भी शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है. इसकी बानगी इस बार बौंसी थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां पुलिस ने 89 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
2016 बोतल शराब जब्त
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है. जिसके बाद पुलिस भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जान अभियान चलाकर एक 407 वाहन से शराब की कुल 2016 बोतल बरामद की. वाहन को जब्त करने के साथ-साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
वाहन को किया जा रहा था एस्कॉर्ट
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चालक दिलीप ने बताया कि शराब लेकर बोकारो से भागलपुर जा रहा था. भनक ना लग सके इसलिए वाहन पर पहले शराब और उसके उपर से आलू की बोड़ी रखी गई थी. उसने बताया कि उसके वाहन को एस्कॉर्ट भी किया जा रहा था. हालांकि मौके का फायदा उठाकर एस्कॉर्ट वाहन फरार हो गया.
'लगाता चल रहा अभियान'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चालक की निशानदेही पर एस्कॉर्ट कर रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अवैध शराब के कारोबार को रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.