ETV Bharat / state

बांका: कंटेनमेंट जोन को छोड़ सभी इलाकों में निर्धारित समय तक खुलेंगी दुकानें - दुकानों को खोलने की अनुमति

डीएम सुहर्ष भगत ने जिले में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर आवागमन और दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. डीएम ने लोगों से मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने की अपील की है.

DM Suharsh Bhagat
डीएम सुहर्ष भगत
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:57 PM IST

बांका: जिले के डीएम सुहर्ष भगत ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाहरी क्षेत्र में अब लोगों के आवागमन और दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश के आलोक में डीएम ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में अधिक गतिविधि को अनुमति दी है. डीएम ने बताया कि अब जिले में सभी व्यवसायिक और निजी संस्थानों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकेगा.

शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल रहेंगे बंद
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. निजी संस्थानों के कार्यालय को 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. जिले के तमाम शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान और स्कूल पहले की तरह ही 6 सितंबर तक बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट और होटल होम डिलीवरी के तर्ज पर काम करेंगे. यहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह आदेश जिले में 6 सितंबर तक जारी रहेगा.

banka
समाहरणालय

आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने की अपील
डीएम ने बताया कि कोरोना के दौरान आरोग्य सेतु ऐप लोगों को संक्रमण से बचाने का काम करता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करें. जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचने में मदद मिल सके. डीएम ने एसडीएम और सभी प्रखंड के बीडीओ को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के लिए लोंगो को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया है.

बांका: जिले के डीएम सुहर्ष भगत ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाहरी क्षेत्र में अब लोगों के आवागमन और दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश के आलोक में डीएम ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में अधिक गतिविधि को अनुमति दी है. डीएम ने बताया कि अब जिले में सभी व्यवसायिक और निजी संस्थानों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकेगा.

शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल रहेंगे बंद
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. निजी संस्थानों के कार्यालय को 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. जिले के तमाम शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान और स्कूल पहले की तरह ही 6 सितंबर तक बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट और होटल होम डिलीवरी के तर्ज पर काम करेंगे. यहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह आदेश जिले में 6 सितंबर तक जारी रहेगा.

banka
समाहरणालय

आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने की अपील
डीएम ने बताया कि कोरोना के दौरान आरोग्य सेतु ऐप लोगों को संक्रमण से बचाने का काम करता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करें. जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचने में मदद मिल सके. डीएम ने एसडीएम और सभी प्रखंड के बीडीओ को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के लिए लोंगो को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.