बांका(कटोरिया): जिले के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने सोमवार की रात बियाही मोड़ के पास एक किराना दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान किराना दुकान से 4 किलो 300 ग्राम गांजा और 31 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. चांदन पुलिस गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है.
किराना दुकानदार गिरफ्तार
गांजा और शराब की बरामदगी होने के साथ ही एसडीपीओ ने किराना दुकानदार विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. छापेमारी अभियान के दौरान एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के साथ चांदन थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौजूद रहे.
चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज
चांदन थाना क्षेत्र के बियाही मोड़ स्थित किराना दुकान से गांजा और शराब बरामदगी मामले में चांदन थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें किराना दुकानदार विनोद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चांदन पुलिस गिरफ्तार तस्कर को हिरासत में लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.