ETV Bharat / state

मवेशी के फसल चरने से नाराज दबंगों ने चारवाहे की पिटाई के बाद गला दबाकर की हत्या - मवेशी चराने को लेकर हत्या

ग्रामीणों के मुताबिर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने लहोरिया गांव के 45 वर्षीय निवासी इंद्रदेव यादव की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

banka
banka
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:15 AM IST

बांका: जिले में मवेशी चराने को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. धोरैया में एक चरवाहे का मवेशी मूंग का फसल चर गया. इससे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया पावर ग्रिड के स्थित बहियार में एक अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक धोरैया थाना अन्तर्गत शनिवार दोपहर बाद गांव में मूंग की खेत में मवेशी चराने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में दो पक्षों में बहस हो गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने लहोरिया गांव 45 वर्षीय निवासी इंद्रदेव यादव की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. इंद्रदेव के साथ एक छोटा बच्चा भी था. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग खड़े हुए.

छानबीन में जुटी पुलिस

सूचना पर धोरैया थाना के एसआई गणेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर में एक तरफ जहां मातम सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि एक छोटी सी बात को लेकर किसी की गला दबाकर हत्या करना काफी दुखद है.

बांका: जिले में मवेशी चराने को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. धोरैया में एक चरवाहे का मवेशी मूंग का फसल चर गया. इससे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया पावर ग्रिड के स्थित बहियार में एक अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक धोरैया थाना अन्तर्गत शनिवार दोपहर बाद गांव में मूंग की खेत में मवेशी चराने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में दो पक्षों में बहस हो गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने लहोरिया गांव 45 वर्षीय निवासी इंद्रदेव यादव की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. इंद्रदेव के साथ एक छोटा बच्चा भी था. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग खड़े हुए.

छानबीन में जुटी पुलिस

सूचना पर धोरैया थाना के एसआई गणेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर में एक तरफ जहां मातम सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि एक छोटी सी बात को लेकर किसी की गला दबाकर हत्या करना काफी दुखद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.