ETV Bharat / state

बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी को गिरफ्तार किया है.

seven criminal arrested in banka
seven criminal arrested in banka
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:59 PM IST

बांका: शंकरपुर स्थित बालू संवेदक महादेव इंकलब के धर्मकांटा पर 24 मई की देर रात 10 से 12 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी और बमबारी करते हुए एक 11 लाख रुपये की लूट कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर लूट के मामले का उद्भेदन कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः बांका: बाइक की डिक्की से 2 लाख 80 हजार लेकर बदमाश फरार, सीएसपी संचालक ने थाने में दिया आवेदन

6 जिंदा कारतूस बरामद
बता दें इसको लेकर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की नेतृत्व में एक टीम गठित किया था. पुलिस ने बांका जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर लूट में शामिल अपराधियों के साथ-साथ तीन देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 1.65 लाख भी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने दी.

24 मई को हुई थी लूट
अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि 24 मई की देर रात अपराधियों ने बालू संवेदक के धर्म कांटा पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव, बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, बौसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह और आईओ राजेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई.

seven criminal arrested in banka
जानकारी देते एसडीपीओ

सात अपराधी गिरफ्तार
एक सप्ताह के अंदर सात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें मोहम्मद शाहरुख और मोहम्मद हीरा का आपराधिक इतिहास रहा है. मोहम्मद हीरा कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में हुए 63 लाख की लूट में भी शामिल थे और वह लंबे अरसे से फरार चल रहे थे. उसकी भी इस लूट कांड में संलिप्तता थी. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावा मोहम्मद कौसर, मोहम्मद ताज, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अफाज और मोहम्मद सज्जाद को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ-साथ तीन मोबाइल और लूट के 1 लाख 65 हजार नगद बरामद हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लूटकांड में 12 से अधिक अपराधी शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधियों का पता चला और उसके बाद गिरफ्तारी की शुरुआत हुई. अभी भी लूट की पूरी राशि बरामद नहीं हो पाई है. एक बक्सा अभी गायब है. इसको लेकर पुलिस की गिरफ्त से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बांका: शंकरपुर स्थित बालू संवेदक महादेव इंकलब के धर्मकांटा पर 24 मई की देर रात 10 से 12 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी और बमबारी करते हुए एक 11 लाख रुपये की लूट कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर लूट के मामले का उद्भेदन कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः बांका: बाइक की डिक्की से 2 लाख 80 हजार लेकर बदमाश फरार, सीएसपी संचालक ने थाने में दिया आवेदन

6 जिंदा कारतूस बरामद
बता दें इसको लेकर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की नेतृत्व में एक टीम गठित किया था. पुलिस ने बांका जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर लूट में शामिल अपराधियों के साथ-साथ तीन देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 1.65 लाख भी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने दी.

24 मई को हुई थी लूट
अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि 24 मई की देर रात अपराधियों ने बालू संवेदक के धर्म कांटा पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव, बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, बौसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह और आईओ राजेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई.

seven criminal arrested in banka
जानकारी देते एसडीपीओ

सात अपराधी गिरफ्तार
एक सप्ताह के अंदर सात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें मोहम्मद शाहरुख और मोहम्मद हीरा का आपराधिक इतिहास रहा है. मोहम्मद हीरा कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में हुए 63 लाख की लूट में भी शामिल थे और वह लंबे अरसे से फरार चल रहे थे. उसकी भी इस लूट कांड में संलिप्तता थी. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावा मोहम्मद कौसर, मोहम्मद ताज, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अफाज और मोहम्मद सज्जाद को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ-साथ तीन मोबाइल और लूट के 1 लाख 65 हजार नगद बरामद हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लूटकांड में 12 से अधिक अपराधी शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधियों का पता चला और उसके बाद गिरफ्तारी की शुरुआत हुई. अभी भी लूट की पूरी राशि बरामद नहीं हो पाई है. एक बक्सा अभी गायब है. इसको लेकर पुलिस की गिरफ्त से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.