ETV Bharat / state

बांकाः विश्व प्रसिद्ध कांवरिया पथ पर बने पुल का दूसरा पाया भी घंसा - पथ निर्माण विभाग

ग्रामीणों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण बेतरतीव बालू का उठाव है. पुल के चारों तरफ से बालू की खुदाई की वजह से पुल के पाया की नींव कमजोर हो गई है.

banka
banka
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 11:28 AM IST

बांकाः जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत विश्व धौरी और कुमारसर के बीच बहने वाली बदुआ नदी पर बने पुल का दूसरा पाया भी धंसने लगा है. यह पुल विश्व प्रसिद्ध कांवरिया पथ पर है इसलिए इसकी महत्ता अधिक है. यह पुल बांका को मुंगेर और भागलपुर के साथ-साथ देवघर को आपस में जोड़ने में कड़ी का काम करता है. पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से मुंगेर और बांका जिले के पांच दर्जन से अधिक गांवों का सीधा संपर्क टूट जाएगा.

पुल क्षतिग्रस्त होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण बेतरतीव बालू उठाव माना जा रहा है. इस पुल का निर्माण कार्य 2006 में प्रारंभ हुआ था. 7 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य 2010 में पूरा हुआ था.

बालू उठाव की वजह से धंसा पुल का पाया
बदुआ नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर स्थित सातवां पिलर चार महीने पहले ही धंस चुका है. पिलर धसने के बाद पथ निर्माण विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा सहायक अभियंता प्रशांत कुमार और कनीय अभियंता जयकांत सिंह ने क्षतिग्रस्त पुल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया था. तत्काल पुल पर दोनों छोर पर सुरक्षा दीवार बनाकर भारी वाहनों का आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब दूसरे पिलर के भी धंस जाने से पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने लगा है. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही की चिंता सताने लगी है.

banka
घंसा पाया

कमजोर हो गई पाये की नींव
ग्रामीणों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण बेतरतीव बालू का उठाव है. पुल के चारों तरफ से बालू की खुदाई की वजह से पुल के पाया की नींव कमजोर हो गई है. अधिकारियों ने भी माना कि पाये के चारों तरफ बालू उठाव के कारण ही पुल का पाया धंसा है.

ये भी पढ़ेः CYBER CRIME: अपराधियों ने उड़ाए SBI बैंक के खाताधारक के खाते से 1 लाख रुपये

ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 15 किलोमीटर का चक्कर
स्थानीय लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से उन्हें अब करीब 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर घर या बाजार आना-जाना पड़ेगा. विश्व प्रसिद्ध कांवरिया मेले में कांवरियों की सुविधा और मुंगेर तथा बांका जिले के अनेकों गांव को जोड़ने के लिए पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के अथक प्रयास से इस पुल का निर्माण कराया गया था. नदी में पुल नहीं रहने के कारण श्रावणी मेले में अनेकों कांवरिया बरसात की बाढ़ में बह जाते थे.

banka
क्षतिग्रस्त पुल

आवाजाही में होती थी परेशानी
बांका जिले के दर्जनों गांव का मुख्य बाजार मुंगेर जिले का संग्रामपुर बाजार था. यहां आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन पुल बन जाने से ग्रामीणों को इन सारी समस्याओं से निजात मिल गया था. ऐसे में फिर से पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी.

बांकाः जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत विश्व धौरी और कुमारसर के बीच बहने वाली बदुआ नदी पर बने पुल का दूसरा पाया भी धंसने लगा है. यह पुल विश्व प्रसिद्ध कांवरिया पथ पर है इसलिए इसकी महत्ता अधिक है. यह पुल बांका को मुंगेर और भागलपुर के साथ-साथ देवघर को आपस में जोड़ने में कड़ी का काम करता है. पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से मुंगेर और बांका जिले के पांच दर्जन से अधिक गांवों का सीधा संपर्क टूट जाएगा.

पुल क्षतिग्रस्त होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण बेतरतीव बालू उठाव माना जा रहा है. इस पुल का निर्माण कार्य 2006 में प्रारंभ हुआ था. 7 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य 2010 में पूरा हुआ था.

बालू उठाव की वजह से धंसा पुल का पाया
बदुआ नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर स्थित सातवां पिलर चार महीने पहले ही धंस चुका है. पिलर धसने के बाद पथ निर्माण विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा सहायक अभियंता प्रशांत कुमार और कनीय अभियंता जयकांत सिंह ने क्षतिग्रस्त पुल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया था. तत्काल पुल पर दोनों छोर पर सुरक्षा दीवार बनाकर भारी वाहनों का आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब दूसरे पिलर के भी धंस जाने से पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने लगा है. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही की चिंता सताने लगी है.

banka
घंसा पाया

कमजोर हो गई पाये की नींव
ग्रामीणों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण बेतरतीव बालू का उठाव है. पुल के चारों तरफ से बालू की खुदाई की वजह से पुल के पाया की नींव कमजोर हो गई है. अधिकारियों ने भी माना कि पाये के चारों तरफ बालू उठाव के कारण ही पुल का पाया धंसा है.

ये भी पढ़ेः CYBER CRIME: अपराधियों ने उड़ाए SBI बैंक के खाताधारक के खाते से 1 लाख रुपये

ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 15 किलोमीटर का चक्कर
स्थानीय लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से उन्हें अब करीब 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर घर या बाजार आना-जाना पड़ेगा. विश्व प्रसिद्ध कांवरिया मेले में कांवरियों की सुविधा और मुंगेर तथा बांका जिले के अनेकों गांव को जोड़ने के लिए पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के अथक प्रयास से इस पुल का निर्माण कराया गया था. नदी में पुल नहीं रहने के कारण श्रावणी मेले में अनेकों कांवरिया बरसात की बाढ़ में बह जाते थे.

banka
क्षतिग्रस्त पुल

आवाजाही में होती थी परेशानी
बांका जिले के दर्जनों गांव का मुख्य बाजार मुंगेर जिले का संग्रामपुर बाजार था. यहां आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन पुल बन जाने से ग्रामीणों को इन सारी समस्याओं से निजात मिल गया था. ऐसे में फिर से पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.