ETV Bharat / state

बांका: पुलिस के सामने जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार हुए बालू माफिया, पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस - loaded tractor with illegal sand

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां पुलिस की संख्या कम थी. नवादा थाने की पुलिस ने इसकी सूचना रजौन और धनकुंड के अधिकारियों को भी दी. बावजूद इसके बालू माफियाओं ने सभी नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर फरार हो गए.

ट्रैक्टर
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:41 PM IST

बांका: जिले में बालू माफिया के समानांतर सरकार चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए बालू माफिया बालू से लदे जब्त वाहनों को पुलिस के सामने से ले भागे और पुलिस देखती रह गई.

15 ट्रैक्टर हुए थे जब्त
पूरा मामला रजौन प्रखंड के नवादा इलाके का है. यहां बालू माफियाओं का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला. दरअसल, नवादा बाजार सहायक थाने की पुलिस ने अवैध बालू से लदे 15 ट्रैक्टर जब्त कर रानीटीकर गांव के मैदान में रखा था. इसकी जानकारी रजौन और धनकुंड थाने को दिया. जब तक दोनों थाने के अधिकारी वहां पहुंचते, तब तक बालू माफिया अपनी दबंगई दिखाते हुए सभी जब्त वाहनों को लेकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं पुलिस उनका पीछा भी करती रही पर उन्हें रोकने में सफल नहीं हो सकी और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रह गई.

banka
जब्त ट्रैक्टर

कम संख्या में थी पुलिस
बताया गया है कि घटना के वक्त वहां पुलिस की संख्या कम थी. नवादा थाने की पुलिस ने इसकी सूचना रजौन और धनकुंड के अधिकारियों को भी दी. बावजूद इसके बालू माफियाओं ने सभी नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर फरार हो गए.

banka
ट्रैक्टर को लेकर भागते बालू माफिया

लोगों को होती है परेशानी
गौरतलब है कि इस प्रखंड की कई नदियों और घाटों से करीब दर्जनभर ट्रैक्टर रात भर बालू की ढुलाई भगवानपुर, कोढली मोहनपुर, श्यामपुर टेकनी के रास्ते से करते हैं. बालू से लदे वाहनों का परिचालन रात दिन होते रहने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है.

पुलिस के सामने ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गए माफिया

होगी उचित कार्रवाई
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के वक्त पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष सुमित कुमार क्राइम मीटिंग में थे. मीटिंग से निकलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में ट्रैक्टर चालक, वाहन मालिक और इसमें शामिल बालू माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

बांका: जिले में बालू माफिया के समानांतर सरकार चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए बालू माफिया बालू से लदे जब्त वाहनों को पुलिस के सामने से ले भागे और पुलिस देखती रह गई.

15 ट्रैक्टर हुए थे जब्त
पूरा मामला रजौन प्रखंड के नवादा इलाके का है. यहां बालू माफियाओं का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला. दरअसल, नवादा बाजार सहायक थाने की पुलिस ने अवैध बालू से लदे 15 ट्रैक्टर जब्त कर रानीटीकर गांव के मैदान में रखा था. इसकी जानकारी रजौन और धनकुंड थाने को दिया. जब तक दोनों थाने के अधिकारी वहां पहुंचते, तब तक बालू माफिया अपनी दबंगई दिखाते हुए सभी जब्त वाहनों को लेकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं पुलिस उनका पीछा भी करती रही पर उन्हें रोकने में सफल नहीं हो सकी और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रह गई.

banka
जब्त ट्रैक्टर

कम संख्या में थी पुलिस
बताया गया है कि घटना के वक्त वहां पुलिस की संख्या कम थी. नवादा थाने की पुलिस ने इसकी सूचना रजौन और धनकुंड के अधिकारियों को भी दी. बावजूद इसके बालू माफियाओं ने सभी नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर फरार हो गए.

banka
ट्रैक्टर को लेकर भागते बालू माफिया

लोगों को होती है परेशानी
गौरतलब है कि इस प्रखंड की कई नदियों और घाटों से करीब दर्जनभर ट्रैक्टर रात भर बालू की ढुलाई भगवानपुर, कोढली मोहनपुर, श्यामपुर टेकनी के रास्ते से करते हैं. बालू से लदे वाहनों का परिचालन रात दिन होते रहने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है.

पुलिस के सामने ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गए माफिया

होगी उचित कार्रवाई
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के वक्त पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष सुमित कुमार क्राइम मीटिंग में थे. मीटिंग से निकलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में ट्रैक्टर चालक, वाहन मालिक और इसमें शामिल बालू माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बांका जिले में बालू माफिया की समानांतर सरकार चल रही है उसी के परिणाम स्वरूप रविवार को पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती देते हुए बालू माफियाओं ने बालू से लदी एक दर्जन जप्त वाहन को पुलिस की उपस्थिति में ले कर भाग गए।और पुलिस देखती रह गयी।Body:बांका जिले के रजौन प्रखंड के नवादा इलाके में बालू माफियाओं का समांतर सरकार चल रही है। बालू माफियाओं की दादागिरी उस वक्त रविवार को सामने आ गयी जब नवादा बाजार सहायक थाना के अधिकारी की नजर बामदेव नवादा सड़क मार्ग पर बालू से लदी 15 वाहन को देखा। पुलिस ने अवैध बालू लदी करीब 15 ट्रैक्टर को जब्त कर रानीटीकर गांव के समीप मैदान में रखा था। औऱ इसकी जानकारी रजोंन औऱ धनकुण्ड थाना को दिया। जबतक दोनो थाने के अधिकारियों का दल उस जगह पर आता।इससे पूर्व बालू माफिया को इसकी जानकारी हो गयी और अचानक बालू माफियाओं ने एकजुट होकर पुलिस की उपस्थिति में अपनी दबंगई का परिचय देते हुए सभी वाहनों को एक साथ ले भागे। इतना ही नही पुलिस उसका पीछा भी करती रही पर वाहन चालक के मंसूबे को भांप कर पुलिस ने अपना जान बचाना ही बेहतर समझा, और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रह गई। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रही है नवादा थाना पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस इंस्पेक्टर,रजौन और धनकुंड थाना को भी दी गई। इसके बाद भी बालू माफियाओं ने सारे नियम कानून का धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दे कर सभी बालू से लदी ट्रैक्टर को अन्य ग्रामीण इलाकों के रोड होते हुए निकाल कर भाग गये। कहा जा रहा है कि उस वक्त वहां पुलिस की संख्या कम थी। बालू माफियाओं की दादागिरी को देख नवादा पुलिस रजौन पुलिस एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी । इस प्रखंड के कई नदी घाट से करीब दर्जनभर ट्रैक्टर रात भर बालू की ढुलाई भगवानपुर, कोढली मोहनपुर, श्यामपुर टेकनी के रास्ते से करते हैं। बालू से लदी वाहनों की रात दिन परिचालन होते रहने से इलाकों के लोगों का नीँद चैन छीन ली है। रात भर बालू से लदी वाहनों की परिचालन होते रहने से लोग सो नहीं पा रहे है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सुमित कुमार घटना के वक्त पुलिस अधीक्षक के क्राइम मीटिंग में थे।Conclusion:पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने क्राइम मीटिंग से निकलने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में सभी बालू से लदी ट्रैक्टर चालक, वाहन मालिक , इसमें शामिल बालू माफियाओं को चिन्हित करते हुए विभिन्न धाराओं में नवादा सहायक थाना में मामला दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
औऱ बार बार कहने के बाबजूद किसी प्रकार का बाईट देने से इंकार कर गए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.