बांका: जिले में बालू माफिया के समानांतर सरकार चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए बालू माफिया बालू से लदे जब्त वाहनों को पुलिस के सामने से ले भागे और पुलिस देखती रह गई.
15 ट्रैक्टर हुए थे जब्त
पूरा मामला रजौन प्रखंड के नवादा इलाके का है. यहां बालू माफियाओं का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला. दरअसल, नवादा बाजार सहायक थाने की पुलिस ने अवैध बालू से लदे 15 ट्रैक्टर जब्त कर रानीटीकर गांव के मैदान में रखा था. इसकी जानकारी रजौन और धनकुंड थाने को दिया. जब तक दोनों थाने के अधिकारी वहां पहुंचते, तब तक बालू माफिया अपनी दबंगई दिखाते हुए सभी जब्त वाहनों को लेकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं पुलिस उनका पीछा भी करती रही पर उन्हें रोकने में सफल नहीं हो सकी और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रह गई.
कम संख्या में थी पुलिस
बताया गया है कि घटना के वक्त वहां पुलिस की संख्या कम थी. नवादा थाने की पुलिस ने इसकी सूचना रजौन और धनकुंड के अधिकारियों को भी दी. बावजूद इसके बालू माफियाओं ने सभी नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर फरार हो गए.
लोगों को होती है परेशानी
गौरतलब है कि इस प्रखंड की कई नदियों और घाटों से करीब दर्जनभर ट्रैक्टर रात भर बालू की ढुलाई भगवानपुर, कोढली मोहनपुर, श्यामपुर टेकनी के रास्ते से करते हैं. बालू से लदे वाहनों का परिचालन रात दिन होते रहने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है.
होगी उचित कार्रवाई
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के वक्त पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष सुमित कुमार क्राइम मीटिंग में थे. मीटिंग से निकलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में ट्रैक्टर चालक, वाहन मालिक और इसमें शामिल बालू माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.