बांकाः जिले में हथियार के बल पर बालू का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. खुलेआम हथियार के बल पर रोजाना लाखों रुपए के अवैध बालू खनन हो रहा है. बालू के खेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सत्यापन में पता चला है कि वीडियो शंभूगंज के गढ़ी मोहनपुर गांव का है. इसी गांव से सटे बदुआ नदी से दिन-रात बालू की अवैध तस्करी हो रही है. वीडियो में एक युवक हाथ में हथियार लेकर गाली-गलौज करते नजर आ रहा है.
घर के अंदर जमीन में छिपाकर रखा था मास्केट
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की वायरल वीडियो के सत्यापन के दौरान पता चला कि मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव का है और हथियार लहरा रहे युवक की पहचान 25 वर्षीय भरत भूषण कुमार सिंह के रूप में हुई. युवक की गिरफ्तारी के लिए सर्किल इंस्पेक्टर वकील यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गुरुवार को पुलिस टीम युवक के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर ली. फिर उसकी निशानदेही पर घर के अंदर जमीन में छिपाकर रखा गया मास्केट भी बरामद कर लिया गया.
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई- SP
एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में गिरफ्तार युवक के अलावा और दो-तीन लोग दिख रहे हैं. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसका विवाद किसके साथ था और इसके पीछे का कारण क्या है. उन्होंने कहा कि युवक हथियार लेकर खुलेआम क्यों घूम रहा था, उसकी मंशा क्या थी. फिलहाल यह जांच का विषय है. जांच में जो भी बातें सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को फिलहाल आर्म्स एक्ट मे जेल भेजा गया है.
एक ट्रैक्टर थाने में है जब्त, दूसरे से जारी है तस्करी
बता दें कि गिरफ्तार युवक का एक ट्रैक्टर मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाने में जब्त है. अवैध बालू के साथ उसे पकड़ा गया था. युवक अभी भी एक अन्य ट्रैक्टर से बालू की तस्करी कर रहा था. उसी क्रम में एक अन्य बालू माफिया से विवाद हुआ था. जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई.
गांव में आए दिन करता रहता है लड़ाई-झगड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि युवक का आचरण गांव में विवादास्पद रहा है. गांव में अपने भाइयों के साथ मिलकर आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता रहता है. हथियार के बल पर लोगों में खौफ पैदा करना चाहता है. थाना गांव से दूर होने की वजह से पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंच पाती है.