ETV Bharat / state

बांका: चांदन वन क्षेत्र से काटे गए सखुआ की लकड़ी जब्त - सखुआ

बांका के चांदन वन परिसर अधिकारी अशोक कुमार झा ने कहा कि प्रखंड भर में जितने भी अवैध आरा मिल है. सभी की जांच कर समुचित कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर लिखित आवेदन देने के बाद आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सखुआ की लकड़ी जब्त
सखुआ की लकड़ी जब्त
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:40 PM IST

बांका: जिले की सीमावर्ती चांदन प्रखंड के वनपाल अशोक कुमार झा ने वनों से बड़ी संख्या में सखुआ पेड़ को काट कर चोरी छिपे आरा मिल पहुंचाने पर उसे जब्त कर लिया. वनपाल अशोक झा ने बताया कि कोरिया पंचायत के बिहारो गांव से किसी ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी. झरना पाथर जंगल से बड़ी संख्या में वनों की अवैध कटाई कर कुछ लोग उसे लेकर झारखंड सीमा स्थित कनभिठिया आरा मिल ले जा रहे हैं.

12 सखुआ की सिल्ली जब्त
वहीं, वनपाल जब तक अपने आरक्षी को तैयार कर वहां तक भेजते, तब तक लकड़ी तस्कर ट्रैक्टर से लकड़ी ले जाकर आरा में उतार रहे थे. इसी दौरान वन आरक्षी विवेक कुमार और राकेश कुमार वहां पहुंचकर सभी लकड़ी को जब्त कर वन परिसर कार्यालय ले आए. जिसमे कुल 7 फीट लंबा, आठ फीट मोटा 12 सखुआ की सिल्ली मिली. मालिक के बताये अनुसार बिहारो ग्राम निवासी नारायण यादव वन अध्यक्ष और उसी गांव के मनोज यादव की ओर से लकड़ी को मिल पर पहूुचाने की बात बताई. नामित दोनों के साथ कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा दर्ज किया गया.

banka
अवैध आरामिल

ग्रामीणों का आरोप
प्रखंड के ग्रामीणों का आरोप है कि जहां से यह लकड़ी जब्त की गई है वह अवैध आरा मिल है. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे स्पष्ट है कि वन विभाग की मिलीभगत से इस क्षेत्र में कई आरामिल कार्यरत है. जहां बड़ी संख्या में जंगल की लकड़ी को बेचा जाता है. जिसका फायदा उठाकर प्रखंड के अनेक लकड़ी तस्कर मालामाल हो रहे है.

बांका: जिले की सीमावर्ती चांदन प्रखंड के वनपाल अशोक कुमार झा ने वनों से बड़ी संख्या में सखुआ पेड़ को काट कर चोरी छिपे आरा मिल पहुंचाने पर उसे जब्त कर लिया. वनपाल अशोक झा ने बताया कि कोरिया पंचायत के बिहारो गांव से किसी ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी. झरना पाथर जंगल से बड़ी संख्या में वनों की अवैध कटाई कर कुछ लोग उसे लेकर झारखंड सीमा स्थित कनभिठिया आरा मिल ले जा रहे हैं.

12 सखुआ की सिल्ली जब्त
वहीं, वनपाल जब तक अपने आरक्षी को तैयार कर वहां तक भेजते, तब तक लकड़ी तस्कर ट्रैक्टर से लकड़ी ले जाकर आरा में उतार रहे थे. इसी दौरान वन आरक्षी विवेक कुमार और राकेश कुमार वहां पहुंचकर सभी लकड़ी को जब्त कर वन परिसर कार्यालय ले आए. जिसमे कुल 7 फीट लंबा, आठ फीट मोटा 12 सखुआ की सिल्ली मिली. मालिक के बताये अनुसार बिहारो ग्राम निवासी नारायण यादव वन अध्यक्ष और उसी गांव के मनोज यादव की ओर से लकड़ी को मिल पर पहूुचाने की बात बताई. नामित दोनों के साथ कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा दर्ज किया गया.

banka
अवैध आरामिल

ग्रामीणों का आरोप
प्रखंड के ग्रामीणों का आरोप है कि जहां से यह लकड़ी जब्त की गई है वह अवैध आरा मिल है. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे स्पष्ट है कि वन विभाग की मिलीभगत से इस क्षेत्र में कई आरामिल कार्यरत है. जहां बड़ी संख्या में जंगल की लकड़ी को बेचा जाता है. जिसका फायदा उठाकर प्रखंड के अनेक लकड़ी तस्कर मालामाल हो रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.