ETV Bharat / state

बांका: ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने संभावित बाढ़ को लेकर की बैठक - jayant raj kushwaha

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों और कोरोना की स्थिति को लेकर जल संसाधन मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के साथ हुए वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक की.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:59 PM IST

बांका: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जल संसाधन, लघु जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण मंत्री के साथ हुए वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुए. इस क्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री ने अमरपुर, शंभूगंज और बौंसी प्रखंड में सिंचाई संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोंद्धार की मांग जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन और पथ निर्माण मंत्री नतीन नवीन से की.

इस क्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित पड़ने वाले वैदपुर पंचायत के सिलौटा के पास बदुआ नदी पर बीयर का निर्माण, शंभूगंज के बिरनौधा के गंगटी नदी पर अर्धनिर्मित बीयर का निर्माण और छत्रहार के पास बढुआ नदी पर बीयर का जीर्णोंद्धार, शंभूगंज के पड़रिया स्थित कलिया नदी में चक्रधर बांध के पास बीयर का निर्माण, गोपालपुर के पास कलिया नदी पर बीयर, लोहागढ़ नदी पर बीयर सहित क्षेत्र में अन्य बीयर निर्माण, परमानंदपुर के मौजा टिटीही में बबुरिया के माध्यम से सिंचाई योजना सहित कई परियोजना के जीर्णोंद्धार की मांग शामिल की गई.

इसे भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत

बांका की हालात पर लगातार गड़ाए हुए है नजर
मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने बताया कि बांका जिले में अब संक्रमण का चेन धीरे-धीरे टूट रहा है. संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. वे लगातार बांका डीएम और सीएस से सदर अस्पताल से लेकर जिले भर के अस्पतालों में संक्रमितों के लिए किये गये स्वास्थ्य व्यवस्थओं की जानकारी ले रहे हैं. जबकि लोग भूखा न रहें इसे लेकर कम्युनिटी किचन पर भी लगातार ध्यान केंद्रित करवा रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 1 लाख 36 हजार 969 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है. जबकि 48 हजार 390 लोगों ने दूसरा डोज भी ले लिया है. जो कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहायक हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: MP गोपाल जी ठाकुर ने टीकाकरण केंद्र और सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

बल्लीकित्ता के चार लोगों की कोरोना से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने अमरपुर के बल्लिकित्ता में एक ही परिवार के तीन पुत्र और पिता की कोरोना से हुई मौत पर मुआवजा दिलाए जाने की बात कही. इसे लेकर वे लगातार पहल कर रहे हैं. आपदा मंत्री से लेकर जिला स्तर पर जिलाधिकारी से पीड़ित परिजनों को मुआवजा की राशि जल्द दिलाये जाने की बातचीत हो गयी है. जल्द ही राशि पीड़ित परिजनों को मुहैया कराया जाएगा.

बांका: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जल संसाधन, लघु जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण मंत्री के साथ हुए वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुए. इस क्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री ने अमरपुर, शंभूगंज और बौंसी प्रखंड में सिंचाई संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोंद्धार की मांग जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन और पथ निर्माण मंत्री नतीन नवीन से की.

इस क्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित पड़ने वाले वैदपुर पंचायत के सिलौटा के पास बदुआ नदी पर बीयर का निर्माण, शंभूगंज के बिरनौधा के गंगटी नदी पर अर्धनिर्मित बीयर का निर्माण और छत्रहार के पास बढुआ नदी पर बीयर का जीर्णोंद्धार, शंभूगंज के पड़रिया स्थित कलिया नदी में चक्रधर बांध के पास बीयर का निर्माण, गोपालपुर के पास कलिया नदी पर बीयर, लोहागढ़ नदी पर बीयर सहित क्षेत्र में अन्य बीयर निर्माण, परमानंदपुर के मौजा टिटीही में बबुरिया के माध्यम से सिंचाई योजना सहित कई परियोजना के जीर्णोंद्धार की मांग शामिल की गई.

इसे भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत

बांका की हालात पर लगातार गड़ाए हुए है नजर
मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने बताया कि बांका जिले में अब संक्रमण का चेन धीरे-धीरे टूट रहा है. संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. वे लगातार बांका डीएम और सीएस से सदर अस्पताल से लेकर जिले भर के अस्पतालों में संक्रमितों के लिए किये गये स्वास्थ्य व्यवस्थओं की जानकारी ले रहे हैं. जबकि लोग भूखा न रहें इसे लेकर कम्युनिटी किचन पर भी लगातार ध्यान केंद्रित करवा रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 1 लाख 36 हजार 969 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है. जबकि 48 हजार 390 लोगों ने दूसरा डोज भी ले लिया है. जो कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहायक हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: MP गोपाल जी ठाकुर ने टीकाकरण केंद्र और सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

बल्लीकित्ता के चार लोगों की कोरोना से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने अमरपुर के बल्लिकित्ता में एक ही परिवार के तीन पुत्र और पिता की कोरोना से हुई मौत पर मुआवजा दिलाए जाने की बात कही. इसे लेकर वे लगातार पहल कर रहे हैं. आपदा मंत्री से लेकर जिला स्तर पर जिलाधिकारी से पीड़ित परिजनों को मुआवजा की राशि जल्द दिलाये जाने की बातचीत हो गयी है. जल्द ही राशि पीड़ित परिजनों को मुहैया कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.