ETV Bharat / state

बांका: 10 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी करेंगे सांकेतिक हड़ताल

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:20 AM IST

ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को पूरा करने में सरकार अनदेखी कर रही है. कमलेश चंद्र कमेटी के रिपोर्ट के हिसाब से सातवें वेतनमान आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी लाभ से वंचित रखा गया है.

banka
ग्रामीण डाक कर्मी

बांका: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले प्रधान डाकघर में ग्रामीण डाककर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ चर्चा की गई. बता दें कि सभी डाककर्मी 10 सूत्री मांगों को लेकर 8 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल करेंगे.

'वर्तमान सरकार मजदूर और कर्मचारी विरोधी'
ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को पूरा करने में सरकार अनदेखी कर रही है. कमलेश चंद्र कमेटी के रिपोर्ट के हिसाब से सातवें वेतनमान आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी लाभ से वंचित रखा गया है. कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को हरहाल में लागू किया जाए. केंद्र की वर्तमान सरकार मजदूर और कर्मचारी विरोधी है. हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है. वहीं, सरकार की ओर से मांग पूरी नहीं किए जाने पर 8 जनवरी को सभी ग्रामीण डाककर्मी संकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ग्रामीण डाक कर्मी सांकेतिक हड़ताल करेंगे

डाककर्मियों की 10 सूत्री मांगें-

  • जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले
  • समूह बीमा की राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया जाए
  • 180 दिनों की छुट्टियां जमा करने की अनुमति मिले
  • सिंगल हैंड बीपीएल को संयुक्त ड्यूटी भत्ता दिया जाए
  • जीडीएस कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए
  • स्थानांतरण नियमों में बदलाव किया जाए
  • इंसेंटिव योजना को समाप्त कर दिया जाए
  • सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्ति के सभी लाभ दिया जाए
  • विभिन्न कार्यों में असंगत लक्ष्य निर्धारित करने पर लगे रोक लगाया जाए और जीडीएस को परेशान न किया जाए
  • जीडीएस को 12, 24 और 36 साल की सेवा पूरी करने वाले को तीन समयबद्ध पदोन्नति दी जाए

बांका: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले प्रधान डाकघर में ग्रामीण डाककर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ चर्चा की गई. बता दें कि सभी डाककर्मी 10 सूत्री मांगों को लेकर 8 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल करेंगे.

'वर्तमान सरकार मजदूर और कर्मचारी विरोधी'
ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को पूरा करने में सरकार अनदेखी कर रही है. कमलेश चंद्र कमेटी के रिपोर्ट के हिसाब से सातवें वेतनमान आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी लाभ से वंचित रखा गया है. कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को हरहाल में लागू किया जाए. केंद्र की वर्तमान सरकार मजदूर और कर्मचारी विरोधी है. हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है. वहीं, सरकार की ओर से मांग पूरी नहीं किए जाने पर 8 जनवरी को सभी ग्रामीण डाककर्मी संकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ग्रामीण डाक कर्मी सांकेतिक हड़ताल करेंगे

डाककर्मियों की 10 सूत्री मांगें-

  • जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले
  • समूह बीमा की राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया जाए
  • 180 दिनों की छुट्टियां जमा करने की अनुमति मिले
  • सिंगल हैंड बीपीएल को संयुक्त ड्यूटी भत्ता दिया जाए
  • जीडीएस कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए
  • स्थानांतरण नियमों में बदलाव किया जाए
  • इंसेंटिव योजना को समाप्त कर दिया जाए
  • सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्ति के सभी लाभ दिया जाए
  • विभिन्न कार्यों में असंगत लक्ष्य निर्धारित करने पर लगे रोक लगाया जाए और जीडीएस को परेशान न किया जाए
  • जीडीएस को 12, 24 और 36 साल की सेवा पूरी करने वाले को तीन समयबद्ध पदोन्नति दी जाए
Intro:10 सूत्री मांगों के समर्थन में बांका जिले के तमाम ग्रामीण डाक कर्मी 8 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके बावजूद मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।


Body:- प्रधान डाकघर बांका में ग्रामीण डाक कर्मियों ने की बैठक - 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति किया तैयार - 8 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक हड़ताल पर किया विचार-विमर्श - ग्रामीण डाक कर्मियों ने वर्तमान केंद्र सरकार को बताया मजदूर और कर्मचारी विरोधी - 10 सूत्री मांग को पूरा नहीं किया गया तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल बांका। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले प्रधान डाकघर बांका में ग्रामीण डाक कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ 8 जनवरी को होने वाले संकेतिक हड़ताल पर चर्चा हुई। साथ ही सरकार को घेरने की तैयारी की गई। ग्रामीण डाक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल रहेंगे। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे ग्रामीण डाक कर्मी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई बांका के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को पूरा करने में सरकार अनदेखी कर रही है। कमलेश चंद्र कमेटी के रिपोर्ट के हिसाब से सातवें वेतनमान आयोग के द्वारा स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी लाभ से वंचित रखा गया है। कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को हरहाल में लागू किया जाए। केंद्र की वर्तमान सरकार मजदूर और कर्मचारी विरोधी है। हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है। सरकार द्वारा मांग पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में 8 जनवरी को सभी ग्रामीण डाक कर्मी संकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। डाक कर्मियों का 10 सूत्री मांग - जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का मिले दर्जा - कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करते हुए जीडीएस को 12, 24 और 36 साल की सेवा पूरी करने वाले को तीन समयबद्ध पदोन्नति - समूह बीमा की राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया जाए - 180 दिनों की छुट्टियां जमा करने की मिले अनुमति - सिंगल हैंड बीपीएल को संयुक्त ड्यूटी भत्ता दिया जाए - जीडीएस कर्मचारियों को प्रदान की जाए स्वास्थ्य सुविधाएं - स्थानांतरण नियमों में किया जाए बदलाव - इंसेंटिव योजना को कर दिया जाए समाप्त - सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्ति के सभी लाभ दिया जाए - विभिन्न कार्यों में असंगत लक्ष्य निर्धारित करने पर लगे रोक तथा जीडीएस को परेशान करना बंद किया जाए


Conclusion:मांग पूरा नहीं हुआ तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। 8 जनवरी को मांगों के समर्थन में संकेतिक हड़ताल किया जा रहा है। सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बाईट- दीपक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, ग्रामीण डाक सेवक संघ, बांका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.