बांका: लॉकडाउन के दौरान भी शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाशों ने एक स्कूल के गार्ड को बंधक बनाकर 4 लाख 50 हजार लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही अन्य कई सामान पर भी हाथ साफ किया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
शहर के चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर 4.50 लाख नगद सहित साउंड सिस्टम की चोरी कर ली. प्रधानाचार्य से प्राप्त आवेदन के आधार पर बांका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
लॉकडाउन में स्कूल है बंद
स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद है. जबकि स्कूल में नाइट गार्ड तैनात है. शनिवार की देर रात गार्ड को ठंड लगने लगी तो वह स्कूल के एक कमरे में चला गया. चोर स्कूल के गेट का ताला तोड़कर अंदर आ गए और गार्ड को बंधक बना लिया.
प्रधानाचार्य के चेंबर और स्कूल के कार्यालय में रखे गोदरेज को तोड़कर लॉकर में रखे 4.50 लाख नगद सहित साउंड सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया. इसकी सूचना बांका पुलिस को दे दी गई है. पूछताछ के लिए गार्ड को पुलिस अपने साथ लेकर गई है.
पुलिसिया कार्रवाई
टाउन थाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस टीम छानबीन में जुट गई है. साथ ही गार्ड को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है. प्रधानाचार्य से प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.