पटना: बिहार में चार जिलों में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल (Road Accident In Bihar) हो गए. इनमें बांका में दो व्यक्ति की मौत हो गई. जमुई में बाइक और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. वहीं बगहा में दो लोग बाइक से गिरकर जख्मी हो गए. सहरसा में बाइक सवार की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में आपस में टकराई दो बाइक, एक शख्स की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
बता दें कि बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कोझी डैम रोड महादेव स्थान के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. उसपर सवार चालक और उसके एक सहयोगी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि मृतक चालक ककना ग्राम निवासी वीरेंद्र रावत अपने ससुराल सिमरीकुण्ड से वापस ककना गांव जा रहा था. उसके साथ उसके ट्रैक्टर पर राधे रावत भी था. अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से महादेव स्थान के पास ट्रैक्टर पलट गया. आसपास के लोग जबतक आते तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. दोनों परिवार को मौत की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया.
बिहार में जमुई जिले के पाड़ो गांव के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के बेला गांव निवासी अमित सोरेन अपने दोस्त सुरेंद्र मुरमुर, जीवन मुरमुर के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम के सिलसिले में मुंगेर जिले के खड़गपुर जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के पाड़ो गांव के समीप पहुंची, तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें तीनों युवक घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अमित सोरेन के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग में शनिवार की रात्रि वाल्मीकिनगर से पिकनिक मनाकर बाइक से लौट रहे दो युवक कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर चमैनिया पुल पर गिर गए और बुरी तरह जख्मी हो गए. रविवार की दोपहर मवेशी चराने गए चरवाहों ने पुल के नीचे गिरे दो युवको को देखा. इसकी सूचना वाल्मीकिनगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों युवक के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायलों की पहचान पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ला निवासी अमरनाथ सोनी के पुत्र दिलीप कुमार सोनी एवं कैलाश नगर वार्ड नंबर 4 निवासी जुल्फकार आलम के पुत्र अरुण आलम के रूप में की गयी है. वहीं चिकित्सक ने बताया कि दिलीप कुमार सोनी की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सहरसा में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मत्स्यगंधा झील के समीप वृक्ष से टकराकर बाइक सवार 23 वर्षीय मोहम्मद अकबर नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोबरगड्ढा वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद शकीर का 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकबर अपने पड़ोसी जफीर को मोटरसाइकिल देने मत्स्यगंधा मेला जा रहा था, इसी दौरान मत्स्यगंधा झील के समीप एक वृक्ष से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP