बांका: बिहार के बांका में सड़क हादसा (Road Accident In Banka) हो गया. देर रात भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर बाराहाट के पास सिलीगुड़ी से झारखंड जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई. वहीं बस में सवार करीब 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 दर्जन लोग घायल
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर पलटी बस: बस सिलीगुड़ी से चलकर झारखंड के रांची जा रही थी. इसी दौरान बांका जिले में भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर बाराहाट के पास देर रात करीब दो बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बस में टक्कर मार दी. जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों घटनास्थल पर इकट्टा हुआ और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं बस में सवार करीब 35 से अधिक यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
बस चालक की मौत: ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही बस चालक राजू कुमार की मौत हो गई. बस चालक हजारीबाग का रहने वाला था. इधर, कई गंभीर घायलों को बांका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने करीब 15 से 20 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. बस दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल सहित अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस: बस दुर्घटना में हुए घायलों में में राजू यादव-चतरा, संजीव कुमार- सिलीगुड़ी, संतोष कुमार- झुमरीतिलैया, झकसु राव- सिलीगुड़ी, विमल कुमार- घाटशिला, निरंजन कुमार, वीणा देवी, जान कुमार- गुमला, नारायण कुमार- रांची, अंकिता- सिलीगुड़ी, अनिल कुमार- रामगढ़, महेश गर्ग- हजारीबाग, बन्धु राय- गुमला, सोनी देवी- लोनी निवासी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट और बांका की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-उद्घाटन होते ही इलेक्ट्रिक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कांग्रेस नेता बोले- देख लीजिए तैयारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP