बांका (बेलहर): बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान में पहुंचे. उन्होंने यहां अपने प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.
बिहार में लाएंगे बदलाव
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से बिहार बिना शिक्षा और बिना चिकित्सा के जी रहा है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे हमें 15 साल मौका दीजिए. हम बिहार में बदलाव लाएंगे. लेकिन देखा जाए तो पहले के 15 साल और नीतीश जी का 15 साल दोनों शासनकाल में दोनों सरकार फेल रही है.
लोगों को नहीं मिला रोजगार
पहले के 15 साल की सरकार ने यदि 15 नंबर लाया तो, नीतीश के 15 साल में 18 नंबर ही प्राप्त कर सकते हैं. 2 फेल सरकार के बीच कंपटीशन है. यदि बिहार की जनता हमें मौका दे, तो जो काम ये दोनों सरकार 15 साल में नहीं कर सकती है, हम 15 माह में करके दिखाएंगे. बिहार में विद्यालय में शिक्षक नहीं है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.
बिहार से लोगों का पलायन
कोरोना काल में नीतीश सरकार की पोल खुल गयी. नीतीश सरकार कहती थी कि बिहार से लोगों का पलायन नहीं होता है. लेकिन कोरोना काल में जब लोग बेबस होकर बिहार लौटने लगे और सरकार मूकदर्शक बन देखती रही. उन्होंने बताया कि यदि हमारी सरकार बनी, तो हम गरीबों के बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालयों में शिक्षक, अस्पताल में डॉक्टर और लोगों को रोजगार देंगे.
6 माह में नियुक्ति पत्र
जो भी सरकारी वैकेंसी आएगी, उसकी घोषणा के 6 माह के अंदर नियुक्ति पत्र दी जाएगी. नियुक्ति प्रक्रिया युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाई जाएगी. ना की छलने के लिए. शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने नीतीश के एनडीए गठबंधन को मजबूर गठबंधन बताया. जिसमें उन्होंने बताया कि एनडीए ऐसी गठबंधन है, जिसमें सभी एक दूसरे के कमजोरी को लेकर आपस में ही खींचातानी कर रहे हैं.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह, रणवीर सिंह दांगी, सुधाकर मंडल, अजय कापरी, जनार्दन प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, गौतम यादव मानिक रविदास आदि उपस्थित रहे.
मतदान करने की अपील
उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय समस्या को भी रखते हुए बताया कि बेलहर पुलिस अनुमंडल कार्यालय खुलवाने, बेलहर के सिंचाई प्रमंडल को पुनः चालू करने और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के विद्यालय कोड को पुनः लागू करवाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने रालोसपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की.