ETV Bharat / state

बांका पहुंचे राजस्व और भूमि सुधार मंत्री, महिला ITI कॉलेज का किया शिलान्यास - मेडिकल कॉलेज

बांका पहुंचे बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामायण मंडल ने 15 करोड़ रुपये की लागत से महिला आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया और पढ़ाई भी शुरू हो गई है. वहीं, दूसरे का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

banka
महिला ITI कॉलेज का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 6:37 PM IST

बांका: बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामायण मंडल बांका दौरे पर हैं. राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला में 15 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले महिला आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बिहार में बांका की पहचान बने इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बांका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो इसके लिए 25 एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है.

महिला आईटीआई कॉलेज का किया शिलान्यास
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल शनिवार दोपहर लकड़ी कोला पंचायत पहुंचे. जहां स्थानीय मुखिया निवास मंडल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद राजस्व मंत्री सीधे शिलान्यास स्थल पर पहुंचे. जहां 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले महिला आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास किया.

banka
कार्यक्रम में शामिल लोग

'विकास कार्यों से लोगों को कराया अवगत'
राजस्व मंत्री रामायण मंडल ने बताया कि महिला आईटीआई कॉलेज के भवन का शिलान्यास कार्य हो गया. उन्होंने बताया कि 15 करोड़ से अधिक की राशि से बनकर तैयार होना है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया गया है. वहीं, अतिक्रमित आहार, पाइन, बांध, तालाब को लोगों से स्वयं छोड़ देने की अपील की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की जरूरत'
राजस्व मंत्री रामायण मंडल ने बताया कि तकनीकी क्षेत्र में भी बांका का विकास हो रहा है. लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया और पढ़ाई भी शुरू हो गई है. वहीं, दूसरे का निर्माण कार्य भी जल्द शुूरू किया जाएगा. हमारा प्रयास है कि बिहार में बांका भी एक स्थान प्राप्त करे. साथ ही उन्होंने बताया कि बांका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन तलाश की जा रही है. इस दिशा में कार्य आगे बढ़ रहा है. मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत है.


बांका: बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामायण मंडल बांका दौरे पर हैं. राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला में 15 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले महिला आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बिहार में बांका की पहचान बने इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बांका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो इसके लिए 25 एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है.

महिला आईटीआई कॉलेज का किया शिलान्यास
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल शनिवार दोपहर लकड़ी कोला पंचायत पहुंचे. जहां स्थानीय मुखिया निवास मंडल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद राजस्व मंत्री सीधे शिलान्यास स्थल पर पहुंचे. जहां 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले महिला आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास किया.

banka
कार्यक्रम में शामिल लोग

'विकास कार्यों से लोगों को कराया अवगत'
राजस्व मंत्री रामायण मंडल ने बताया कि महिला आईटीआई कॉलेज के भवन का शिलान्यास कार्य हो गया. उन्होंने बताया कि 15 करोड़ से अधिक की राशि से बनकर तैयार होना है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया गया है. वहीं, अतिक्रमित आहार, पाइन, बांध, तालाब को लोगों से स्वयं छोड़ देने की अपील की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की जरूरत'
राजस्व मंत्री रामायण मंडल ने बताया कि तकनीकी क्षेत्र में भी बांका का विकास हो रहा है. लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया और पढ़ाई भी शुरू हो गई है. वहीं, दूसरे का निर्माण कार्य भी जल्द शुूरू किया जाएगा. हमारा प्रयास है कि बिहार में बांका भी एक स्थान प्राप्त करे. साथ ही उन्होंने बताया कि बांका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन तलाश की जा रही है. इस दिशा में कार्य आगे बढ़ रहा है. मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.