ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव रिजल्टः बांका के चांदन प्रखंड के 14 पंचायत में मुखिया पद पर नये प्रत्याशी की जीत - banka latest news

बांका में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Banka) के 9वें चरण में हुए मतदान के परिणाम आ गए हैं. चांदन प्रखंड के 14 पंचायत में नए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं तीन पंचायत में पुराने मुखिया को जीत मिली है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण का परिणाम
बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण का परिणाम
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 11:04 PM IST

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) चल रहा है. 9 चरण के चुनाव संपन्न हो गये हैं. 9वें चरण की मतगणना बुधवार की सुबह से ही शुरू हो गया. बांका में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Banka) के 9वें चरण में चांदन प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. प्रखंड के 17 पंचायत में से 14 पंचायतों में लोगों ने नए प्रतिनिधि को विकास का मौका दिया है. प्रखंड के तीन पंचायत में पुराने मुखिया अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनता को कहा- शुक्रिया

बांका जिले के चांदन प्रखंड में 9वें चरण में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम बुधवार को आ गया. जिसमें मुखिया पद पर असुठा से मोना सिंह, धनुवसार से बिंदु भारती और कोरिया पंचायत से मालती देवी अपनी सीट बचा ली. वहीं अन्य 14 पंचायतों में लोगों ने नए प्रत्याशी को विकास करने का मौका दिया है. जीते उम्मीदवारों में दक्षिणी कसवा वसीला से गायत्री देवी, उत्तरी कसवावसीला से इन्द्रदेव यादव, पूर्वी कट सकरा से अनिता देवी, पश्चिमी कट सकरा से मरियम देवी, बोड़ा सुईया से रुनिया देवी, चांदवारी से गीता देवी.

इसके अलावा बरफेडा तेतरिया से बाल किशोर सोरेन, कुसुमजोरी से ममता देवी, दक्षिणी बारने से तुलसी रजक, उत्तरी बारने से अनिता देवी, गौरीपुर से तारा देवी, चांदन से अनिल मंडल, बिरनिया से रंजीत पंडित, सिलजोरी से गुलटन रजक नये मुखिया बने. वहीं जिला परिषद के दोनों पद पर नये प्रतिनिधि बनें हैं. जिसमें उत्तरी जिलापरिषद से अंजू देवी और दक्षिणी से शारदा देवी का चयन हुआ है. जबकि चांदन प्रमुख रवीश कुमार और उनकी मां उषा देवी ने अपनी दोनों सीट को बचाने में सफल रहे.

इतना ही नहीं कई सीटों पर एक ही परिवार के दो सदस्य भी चुनाव में जीत दर्ज किए हैं. जिसमे दक्षिणी बारने से तुलसी रजक मुखिया और उनकी पत्नी शारदा देवी जिला परिषद सदस्य बनीं हैं. उसी प्रकार से पूर्व जिप सदस्य मिठन यादव चुनाव हार गये जबकि उनके परिवार की एक महिला अंजू देवी भी जिला परिषद सदस्य बन गयीं हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे 11 मुखिया प्रत्याशी, पुलिसवालों ने खदेड़ा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) चल रहा है. 9 चरण के चुनाव संपन्न हो गये हैं. 9वें चरण की मतगणना बुधवार की सुबह से ही शुरू हो गया. बांका में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Banka) के 9वें चरण में चांदन प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. प्रखंड के 17 पंचायत में से 14 पंचायतों में लोगों ने नए प्रतिनिधि को विकास का मौका दिया है. प्रखंड के तीन पंचायत में पुराने मुखिया अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनता को कहा- शुक्रिया

बांका जिले के चांदन प्रखंड में 9वें चरण में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम बुधवार को आ गया. जिसमें मुखिया पद पर असुठा से मोना सिंह, धनुवसार से बिंदु भारती और कोरिया पंचायत से मालती देवी अपनी सीट बचा ली. वहीं अन्य 14 पंचायतों में लोगों ने नए प्रत्याशी को विकास करने का मौका दिया है. जीते उम्मीदवारों में दक्षिणी कसवा वसीला से गायत्री देवी, उत्तरी कसवावसीला से इन्द्रदेव यादव, पूर्वी कट सकरा से अनिता देवी, पश्चिमी कट सकरा से मरियम देवी, बोड़ा सुईया से रुनिया देवी, चांदवारी से गीता देवी.

इसके अलावा बरफेडा तेतरिया से बाल किशोर सोरेन, कुसुमजोरी से ममता देवी, दक्षिणी बारने से तुलसी रजक, उत्तरी बारने से अनिता देवी, गौरीपुर से तारा देवी, चांदन से अनिल मंडल, बिरनिया से रंजीत पंडित, सिलजोरी से गुलटन रजक नये मुखिया बने. वहीं जिला परिषद के दोनों पद पर नये प्रतिनिधि बनें हैं. जिसमें उत्तरी जिलापरिषद से अंजू देवी और दक्षिणी से शारदा देवी का चयन हुआ है. जबकि चांदन प्रमुख रवीश कुमार और उनकी मां उषा देवी ने अपनी दोनों सीट को बचाने में सफल रहे.

इतना ही नहीं कई सीटों पर एक ही परिवार के दो सदस्य भी चुनाव में जीत दर्ज किए हैं. जिसमे दक्षिणी बारने से तुलसी रजक मुखिया और उनकी पत्नी शारदा देवी जिला परिषद सदस्य बनीं हैं. उसी प्रकार से पूर्व जिप सदस्य मिठन यादव चुनाव हार गये जबकि उनके परिवार की एक महिला अंजू देवी भी जिला परिषद सदस्य बन गयीं हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे 11 मुखिया प्रत्याशी, पुलिसवालों ने खदेड़ा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.