बांका: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर इन दिनों चांदन डैम में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. जल-जीवन-हरियाली अभियान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री 9 जनवरी को बांका आएंगे. इसको लेकर बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ चांदन डैम पहुंचकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
इसके अलावा लक्ष्मीपुर, कालीगढ़ी, घुटीया गांव में जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया. राजस्व मंत्री ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका आएंगे. इसी के तहत तैयारियां चल रही है.
पार्क का किया निरीक्षण
रामनारायण मंडल ने चांदन डैम पहुंचकर सिंचाई विभाग के निवर्तमान आईबी और डैम के स्पिलवे और निर्माणाधीन जल-जीवन-हरियाली पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार चौधरी से तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद लक्ष्मीपुर गांव स्थित रानी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को भी देखने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: लालू यादव ने दिया नारा- 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'
पर्यटन क्षेत्र के रूप में किया जा रहा विकसित
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत बांका जिले में बहुत सारे कार्य कराए जा रहे हैं. इसी के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. साथ ही लक्ष्मीपुर में रानी तालाब, जो एक ऐतिहासिक विरासत है. उसका भी जीर्णोद्धार किया गया है. कुंदन कुमार ने बताया कि चांदन डैम को विशेषतः पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कराया गया है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है. जहां बेहतर तरीके से काम कराया गया है. यहां सोलर लाइट, जल-जीवन-हरियाली पार्क और आईबी को भी नया लुक दिया गया है. पर्यटन क्षेत्र के रूप में इसे विकसित करने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है.