बांकाः पुलरल्स पार्टी की सीएम फेस पुष्पम प्रिया चौधरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बांका में थी. जिले के शंभूगंज और बेलहर में उन्होंने रोड शो किया. देर शाम बांका जिला मुख्यालय पहुंची और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरा. प्रेस को संबोधित करते हुए पुष्पम प्रिया चौधरी ने बताया कि जिस तरह की उनकी पार्टी है, बिहार में वैसी ही पार्टी की जरूरत है. हमें अब पुराने दौर से बाहर निकलने की जरूरत है. नया बिहार बनाने के लिए अलग हटकर काम करना पड़ेंगा. नया बिहार बनाने के लिए जितनी भी पुरानी पार्टियां हैं, उनके खात्मे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा मैं और मेरी पार्टी करेगी.
सरकार के पास नहीं होती है फंड की कमी
पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि रोजगार के मामले पर तेजस्वी यावद और नीतीश कुमार दोनों ही खिल्ली उड़ाने के लायक है. पिछली बार तो जनता ने दोनों को बहुमत दिया था. दोनों साथ-साथ सवा सला से अधिक समय तक सरकार चलाए. फिर भी बेरोजगारी का मसला हल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकारों के पास फंड की कोई कमी नहीं होती है. कमी इंसानों में होती है. फंड का दुरुपयोग नहीं किया जाए और जो भी फंड्स आते हैं सही तरीके से खर्च किया जाए तो दिक्कत जरूर होगी.
जनता को लेना आता है अपने हित में निर्णय
चौधरी ने कहा कि ने बताया कि उन्होंने बड़े अदब के साथ नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. दोनों अपने-अपने शासन काल से जनता को अवगत कराए. मेरी अब भी यही इच्छा है कि दोनों चुनाव लड़ें. तभी मुकाबला दिलचस्प होगा. उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बिहार बनाने और बदलाव लाने के लिए ऐसी सरकार की जरूरत है जो खुद शिक्षित हो और रोजगार लाने के काबिल हों. लोगों को अपने हित में निर्णय लेना आता है. क्योंकि लोग अब जान गए हैं कि नीतीश कुमार अब बिहार के हित में कुछ नहीं करने वाले हैं.