ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना जांच पर रोक का विरोध, संघ प्रतिनिधि ने CS से मिलकर सौंपा ज्ञापन

बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बांका जिला इकाई ने स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना जांच पर रोक का कड़ा विरोध किया है. संघ ने कहा कि यह बेहद दुखद और न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है.

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:56 PM IST

Strong opposition to ban on corona test
कोरोना जांच पर रोक का कड़ा विरोध

बांका: जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना जांच के सिलसिले में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बांका के सिविल सर्जन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन के सामने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं रखीं और उनके निदान का आश्वासन मांगा. प्रतिनिधिमंडल में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार चौहान, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सनत कुमार ठाकुर, संघ के अनुमंडल मंत्री मृत्युंजय सिंह और महासंघ के उपाध्यक्ष हरेकांत झा शामिल रहे.

कोरोना संक्रमण संबंधित जांच पर रोक का विरोध
प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से कहा कि उन्हें पता चला है कि स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना संक्रमण संबंधित जांच पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इन कोरोना योद्धाओं के जीवन की सुरक्षा को लेकर यह रवैया उचित नहीं है. कर्मियों ने कहा कि यह कितना दुखद है कि जो दूसरों की सेवा और सुरक्षा में रात दिन लगे हुए हैं. स्वयं उसी की जीवन सुरक्षा को लेकर परेशानी खड़ी हो रही है.

स्वास्थ्य कर्मियों की जांच की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से मांग की कि जिस तरह कोरोना संक्रमण संबंधी जांच आम नागरिकों की हो रही है. उसी तरह स्वास्थ्य कर्मियों की भी जांच की जाए. जो संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी हो, उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जाए. उनके लिए आइसोलेशन की व्यवस्था हो. साथ ही नाश्ता और भोजन हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपलब्ध राशि उन्हें आवंटित की जाए.

बांका: जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना जांच के सिलसिले में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बांका के सिविल सर्जन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन के सामने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं रखीं और उनके निदान का आश्वासन मांगा. प्रतिनिधिमंडल में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार चौहान, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सनत कुमार ठाकुर, संघ के अनुमंडल मंत्री मृत्युंजय सिंह और महासंघ के उपाध्यक्ष हरेकांत झा शामिल रहे.

कोरोना संक्रमण संबंधित जांच पर रोक का विरोध
प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से कहा कि उन्हें पता चला है कि स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना संक्रमण संबंधित जांच पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इन कोरोना योद्धाओं के जीवन की सुरक्षा को लेकर यह रवैया उचित नहीं है. कर्मियों ने कहा कि यह कितना दुखद है कि जो दूसरों की सेवा और सुरक्षा में रात दिन लगे हुए हैं. स्वयं उसी की जीवन सुरक्षा को लेकर परेशानी खड़ी हो रही है.

स्वास्थ्य कर्मियों की जांच की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से मांग की कि जिस तरह कोरोना संक्रमण संबंधी जांच आम नागरिकों की हो रही है. उसी तरह स्वास्थ्य कर्मियों की भी जांच की जाए. जो संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी हो, उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जाए. उनके लिए आइसोलेशन की व्यवस्था हो. साथ ही नाश्ता और भोजन हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपलब्ध राशि उन्हें आवंटित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.