बांका (चांदन): ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. खबर प्रकाशित होने पर अधिकारियों की नींद खुली और अब चांदन आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
शनिवार को आनन फानन में राशन का आवेदन प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर लेना शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं खबर के बाद आवेदन जमा करने वालों कि भीड़ भी उमड़ पड़ी है. जबकि प्रखंड परिसर में वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ होने भावी उम्मीदवार भी लोगों की मदद करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बांका लौटे रघुवीर वापस नहीं जाना चाहते मुंबई, उनका 'बम्बईया मोमो' बना लोगों की पसंद
ईटीवी भारत की खबर का असर
दरअसल, नए राशन कार्ड के लिए आवेदन 18 मार्च से 5 अप्रैल तक जमा होना था. लेकिन इस ओर किसी भी पंचायत प्रतिनिधि या भावी उम्मीदवार ने शुक्रवार तक आवेदन नहीं लेने के खिलाफ आवाज उठाना उचित नहीं समझा. लेकिन ईटीवी की पहल पर सभी की नींद खुल गयी है. वहीं आवेदन जमा करने वाले अधिकतर लोग इसके लिए ईटीवी की पहल की सराहना कर रहे हैं. जबकि कुछ पंचायत प्रतिनिधि और उम्मीदवार यह भी कह कर साफ निकल रहे हैं कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी.
ये भी पढ़ें- मृतक संतोष के परिजनों से मिलीं श्रेयसी सिंह, बोलीं- हर हाल में मिलेगा न्याय
शुक्रवार तक बीडीओ दुर्गाशंकर गोलमटोल जवाब देकर बच रहे थे लेकिन जैसे ही ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित हुई तो अचानक से काउंटर पर आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.