बांकाः जिले भर में हो रही लगातार बारिश से जहां कई प्रखंड में तबाही का मंजर है, तो वहीं कई परिवार पानी के बीच रहने को विवश हैं. ऐसे में कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के लोग भी बारिश के पानी से काफी परेशान हैं. थोड़ी देर की बारिश होने से यहां के घरों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती है.
बारिश से घरों में भर जाता है पानी
थोड़ी देर की बारिश से बांका मुख्यालय के कई वार्डों की गली, चौक, चौराहे पानी मे डूब गए हैं. वहीं कई घरों के अंदर भी पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गलियों से गुजरने के लिए लोगों को घुटने भर पानी से होकर घरों तक जाना पड़ रहा है. यह समस्या मुख्य रूप से नालियों की सफाई नहीं होने से उत्पन्न हुई है.
बारिश होने से स्कूली छात्र छात्राओं को भी हो रही परेशानी
जिले में सबसे बदतर स्थिति कटोरिया प्रखंड मुख्यालय की है. जहां थोड़ी बारिश के बाद ही कटोरिया मुख्य चौक से कस्तूरबा गली तक पानी जमा हो जाता है. यहां मुख्य बाजार होने के कारण आम लोग सहित स्कूली छात्र छात्राओं और दुकानदारों को सबसे अधिक परेशानी होती है. साथ ही सड़क पर बड़े वाहन गुजरने पर पानी आसपास फैल जाता है और दुकानों में चला जाता है.
बारिश से जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया. ऐसे ही चांदन प्रखंड के भी कई गांव और परिवार पानी की चपेट में है. लोग किसी प्रकार घरों में पानी के बीच खाट लगाकर सोने और खाना बनाने को मजबूर है.
जल्द होगी पानी निकासी की व्यवस्था
इस सम्बंध में स्थानीय मुखिया प्रदीप गुप्ता और प्रमुख प्रमोद मंडल ने बताया कि जल्द ही यहां नाली सफाई की व्यवस्था के अलावा अन्य पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी.