ETV Bharat / state

बांका: निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक, सरकार से मांगी संस्थान खोलने देने की अनुमति

बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है लिहाजा सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है. लेकिन अब इसे लेकर आवाज उठने लगी है. बांका में निजी स्कूलों के संचालकों की बैठक हुई. जिसमें सरकार को पत्र लिखकर स्कूल खोलने की अनुमति देने की मांग की गई.

निजी स्कूल संचालकों की बैठक
निजी स्कूल संचालकों की बैठक
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:07 PM IST

बांका(चांदन): प्रखंड मुख्यालय के सभी निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान के संचालकों की एक बैठक एबीसी विद्यालय में आयोजित की गई. इसमें मुख्य रूप से कोरोना महामारी के दौरान एक बार फिर से स्कूलों के बंद करने के फैसले पर चर्चा की गई.

बैठक में मौजूद निजी स्कूल के संचालकों ने कहा कि कोचिंग और स्कूल के बंद हो जाने से बच्चों की शिक्षा पर इसका बुरा असर पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ऑनलाइन की पढ़ाई भी करने में सक्षम नहीं हैं.

निजी कोचिंग और स्कूल के शिक्षकों को आर्थिक मदद
इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे निजी कोचिंग और स्कूल को सुविधा प्रदान करते हुए शिक्षकों को आर्थिक मदद करें. साथ ही साथ कोरोना गाइड लाइन का हर संभव पालन करते हुए स्कूल में पढ़ाई जारी रखने का आदेश दें.

ये भी पढ़ें- राशन आवेदन जमा करने का अंतिम दिन, कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी

जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो. इस बैठक में प्रखंड के सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य प्रबंधक और कोचिंग संस्थान के प्राचार्य और प्रबंधक भी उपस्थित थे. उन लोगों ने इसके लिए एक आवेदन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और जिला अधिकारी को भेजने का भी निर्णय लिया. साथ अनुरोध किया कि 12 तारीख के बाद उन्हें कोरोना नियम का पालन करते हुए पढ़ाई की अनुमति दी जाए.

बांका(चांदन): प्रखंड मुख्यालय के सभी निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान के संचालकों की एक बैठक एबीसी विद्यालय में आयोजित की गई. इसमें मुख्य रूप से कोरोना महामारी के दौरान एक बार फिर से स्कूलों के बंद करने के फैसले पर चर्चा की गई.

बैठक में मौजूद निजी स्कूल के संचालकों ने कहा कि कोचिंग और स्कूल के बंद हो जाने से बच्चों की शिक्षा पर इसका बुरा असर पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ऑनलाइन की पढ़ाई भी करने में सक्षम नहीं हैं.

निजी कोचिंग और स्कूल के शिक्षकों को आर्थिक मदद
इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे निजी कोचिंग और स्कूल को सुविधा प्रदान करते हुए शिक्षकों को आर्थिक मदद करें. साथ ही साथ कोरोना गाइड लाइन का हर संभव पालन करते हुए स्कूल में पढ़ाई जारी रखने का आदेश दें.

ये भी पढ़ें- राशन आवेदन जमा करने का अंतिम दिन, कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी

जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो. इस बैठक में प्रखंड के सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य प्रबंधक और कोचिंग संस्थान के प्राचार्य और प्रबंधक भी उपस्थित थे. उन लोगों ने इसके लिए एक आवेदन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और जिला अधिकारी को भेजने का भी निर्णय लिया. साथ अनुरोध किया कि 12 तारीख के बाद उन्हें कोरोना नियम का पालन करते हुए पढ़ाई की अनुमति दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.