ETV Bharat / state

कोरोना: पंचायत स्तर पर चल रही तैयारियां, जायजा लेने पहुंचे DM ने अधिकारियों की लगाई क्लास - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

बांका डीएम सुहर्ष भगत ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए धावा दल का गठन किया गया है जो लगातार दुकानदारों पर नजर बनाए हुए है.

बांका में कोरोना से लड़ने की तैयारी Preparations to fight Corona in Banka
बांका में कोरोना से लड़ने की तैयारी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 4:16 PM IST

बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. प्रखंड स्तर पर भी कई तैयारियां की गई हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम सुहर्ष भगत गांवों में पहुंचे. उन्होंने प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायतों में तैयार किए गए आईसोलेसन वार्ड और होम कोरेनटाईन में रह रहे लोगों के घरों का औचक निरिक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के क्रम में वार्ड की व्यवस्था को देखकर अमरपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. साथ ही साबुन, मास्क और अन्य चिकित्सीय सुविधा बहाल करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने सीओ, बीडीओ और खाद्य आपुर्ति पदाधिकारी को कालाबाजारी रोकने का सख्त निर्देश दिया.

BANKA
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

घबराने की नहीं है जरूरत

डीएम सुहर्ष भगत ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बेहद जरूरी है. वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन का समर्थन करते हुए अपने -अपने घरों में रहें. अनावश्यक बाजारों में भीड़ नहीं लगाएं. जरूरी कार्य के लिए अकेले बाजार जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तय समय के अनुसार राशन लेकर अपने घरों में बंद हो जाए. उन्होंने लोगों से पैनिक न होने की अपील की.

सड़क पर मुस्तैद हैं एसपी

बता दें कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता खुद सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बेवजह सड़कों पर तफरी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.

बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. प्रखंड स्तर पर भी कई तैयारियां की गई हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम सुहर्ष भगत गांवों में पहुंचे. उन्होंने प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायतों में तैयार किए गए आईसोलेसन वार्ड और होम कोरेनटाईन में रह रहे लोगों के घरों का औचक निरिक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के क्रम में वार्ड की व्यवस्था को देखकर अमरपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. साथ ही साबुन, मास्क और अन्य चिकित्सीय सुविधा बहाल करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने सीओ, बीडीओ और खाद्य आपुर्ति पदाधिकारी को कालाबाजारी रोकने का सख्त निर्देश दिया.

BANKA
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

घबराने की नहीं है जरूरत

डीएम सुहर्ष भगत ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बेहद जरूरी है. वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन का समर्थन करते हुए अपने -अपने घरों में रहें. अनावश्यक बाजारों में भीड़ नहीं लगाएं. जरूरी कार्य के लिए अकेले बाजार जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तय समय के अनुसार राशन लेकर अपने घरों में बंद हो जाए. उन्होंने लोगों से पैनिक न होने की अपील की.

सड़क पर मुस्तैद हैं एसपी

बता दें कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता खुद सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बेवजह सड़कों पर तफरी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.