बांका: जिले के पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में बुधवार को मतदान होना है. इनमें धोरैया, कटोरिया, बांका, बेलहर और अमरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इसको लेकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन का डिस्पैच का दौर जारी है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता शहर के पीबीएस कॉलेज मैदान में अपनी मौजूदगी में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का सही तरीके से डिस्पैच कराने में जुटे हुए हैं.
ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ साथ मतदान कर्मी टीवीएस कॉलेज मैदान में जुटे हैं. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि 4 बजे तक पांचों विधानसभा क्षेत्र के पीबीएस और वीवीपैट मशीन को डिस्पैच करा दिया जाएगा. 2 हजार 618 वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल इस बार होना है.
डीएम ने दी जानकारी
मौके पर डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जिले में 445 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2 हजार 45 है. पांचों विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 454 बैलट यूनिट, 2 हजार 454 कंट्रोल यूनिट और 2 हजार 618 वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन को रिजर्व में भी रखा गया है.
एक भी बूथ को नहीं किया गया शिफ्ट
बता दें कि बुधवार को 14 लाख से अधिक मतदाता 62 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेलहर के सात बूथों को शिफ्ट किया जाता था. लंबे अंतराल के बाद इन बूथों को इस बार शिफ्ट नहीं किया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न कराया जा सके. कोरोना महामारी के बीच होने वाले चुनाव में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश का पालन किया जाएगा.