ETV Bharat / state

महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू, बांका में घाटों की साफ-सफाई में जुटा प्रशासन

छठ पूजा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. छठ पर्व से पहले ही सभी घाटों की सफाई के साथ-साथ लाइटिंग और चेंजिंग रूम की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. नगर परिषद की ओर से ख्याल रखा जाएगा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो.

preparations being start for Chhath in Banka
preparations being start for Chhath in Banka
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:01 PM IST

बांका: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में अब कम ही दिन शेष रह गए हैं. आम लोग इस महापर्व की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर परिषद ने भी अपनी कमर कस ली है. चंदन और ओढ़नी नदी के छठ घाटों पर सफाई को लेकर काम शुरू कर दिया गया है. जेसीबी से छठ घाटों के रास्तों से कचरे को हटाया जा रहा है.

मुकम्मल व्यवस्था
बांका नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया कि लोक आस्था के इस महापर्व को शहरी क्षेत्र में लोग धूमधाम से मनाते हैं. छठ पूजा में साफ-सफाई का विशेष महत्व है. इसलिए घाटों पर सफाई रहे इसकी तैयारी अभी से शुरू करवा दी गई है. ताकि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो. छठ घाटों पर लाइटिंग के साथ-साथ चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

11 घाटों की हो रही सफाई
इसके अलावा नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के अंदर 11 छठ घाटों की सफाई शुरू करवा दी गई है. सफाई कार्य को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारियों से लेकर साफ सफाई में जुटे कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सफाई में कोई कोताही नहीं बरती जाए. घाट पर आने वाले हर छठ व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा.

बांका: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में अब कम ही दिन शेष रह गए हैं. आम लोग इस महापर्व की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर परिषद ने भी अपनी कमर कस ली है. चंदन और ओढ़नी नदी के छठ घाटों पर सफाई को लेकर काम शुरू कर दिया गया है. जेसीबी से छठ घाटों के रास्तों से कचरे को हटाया जा रहा है.

मुकम्मल व्यवस्था
बांका नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया कि लोक आस्था के इस महापर्व को शहरी क्षेत्र में लोग धूमधाम से मनाते हैं. छठ पूजा में साफ-सफाई का विशेष महत्व है. इसलिए घाटों पर सफाई रहे इसकी तैयारी अभी से शुरू करवा दी गई है. ताकि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो. छठ घाटों पर लाइटिंग के साथ-साथ चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

11 घाटों की हो रही सफाई
इसके अलावा नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के अंदर 11 छठ घाटों की सफाई शुरू करवा दी गई है. सफाई कार्य को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारियों से लेकर साफ सफाई में जुटे कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सफाई में कोई कोताही नहीं बरती जाए. घाट पर आने वाले हर छठ व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.