बांका: कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम का दायरा सीमित रखा गया है. इस बार स्कूली बच्चे भाग नहीं लेंगे. वहीं आरएमके मैदान में गुरुवार को डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरिवंद कुमार गुप्ता ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. साथ ही झंडोत्तोलन कर पूर्वाभ्यास भी किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने व्यापक तैयारी के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को लेकर जारी किए गए एडवाइजरी के तहत ही मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखना है. साथ ही राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को भी अक्षुण्ण रखना है. इस बार के स्वतंत्र दिवस समारोह को सीमित दायरे में मनाया जाना है. आरएमके मैदान में तैयारियों को लेकर जायजा लिया और आम लोगों को इस समारोह से दूर रखा जाएगा.
स्वतंत्रता सेनानियों को घर पर सम्मानित
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार सीमित अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया है. खासकर बच्चों को समारोह से दूर रखा जाएगा. साथ ही वरिष्ठ नागरिक और स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस बार समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. सभी अधिकारी स्वतंत्रा सेनानियों के घर पर जाकर ही उनको सम्मानित करने का काम करेंगे. आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में होने वाले सीमित लोग ही शिरकत करेंगे. समारोह स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए मैदान को बेरीकेड कर दिया जाएगा और अधिकारी के साथ पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे.