ETV Bharat / state

बांका: संदेहास्पद परिस्थितियों में गर्भवती की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप - परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप

बांका में एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज नहीं मिलने पर गर्भवती महिला की ससुरालवालों ने की हत्या
दहेज नहीं मिलने पर गर्भवती महिला की ससुरालवालों ने की हत्या
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:03 AM IST

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में तीन माह की एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान अनीसा खातून के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय पुलिस बल के साथ बैजनाथपुर गांव पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतका की सास ने बताया कि दो दिन पूर्व बहू अपनी बहन के घर गई थी. उसके बाद से वह लगातार रोये जा रही थी. मंगलवार को दोपहर बाद उसे अचानक बार-बार शौच और हिचकी आने लगी. उसके बाद उसकी मौत हो गई.

दहेज नहीं मिलने पर गर्भवती महिला की ससुरालवालों ने की हत्या
दहेज नहीं मिलने पर गर्भवती महिला की ससुरालवालों ने की हत्या

ये भी पढ़ें- मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

किया था प्रेम विवाह
उन्होंने बताया कि अनीसा ने करीब सात माह पूर्व महबूब मंसूरी के साथ चुपके से प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से वह अपने ससुराल में ही रहने लगी. शादी के कुछ माह बाद से ही मायके से दहेज लाने के लिए उसके साथ मारपीट होने लगी, उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका की मां ने उसके पति ससुर और सास पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
इसकी जानकरी बेटी ने मां को भी दी थी. मृतका की मां ने आगे बताया कि पति द्वारा फोन पर भी दहेज नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. जिससे बेटी हमेशा परेशान रहती थी. लेकिन पिता के मजूबरी के कारण वह कुछ बोल नहीं पाती थी. ससुराल वाले धमकी देते थे कि अगर दहेज नहीं लाओगी तो यह घर तुमको नसीब नहीं होगा. दहेज के लिए ही ससुराल वालों ने बेटी को जहर देकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार में रेमडेसिविर की कमी, सुशील मोदी ने की जल्द से जल्द दवा उपलब्ध करवाने की मांग

पुलिस मामले की जांच में जुटी
धोरैया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बैजनायपुर के ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल हत्या के कारणों के बारे में ठोस रूप से कोई सबूत नहीं मिला है.

मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने पति, ससुर, सास सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. मृतका के पति और ससुर मुम्बई में रहकर मजदूरी करते हैं. फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में तीन माह की एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान अनीसा खातून के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय पुलिस बल के साथ बैजनाथपुर गांव पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतका की सास ने बताया कि दो दिन पूर्व बहू अपनी बहन के घर गई थी. उसके बाद से वह लगातार रोये जा रही थी. मंगलवार को दोपहर बाद उसे अचानक बार-बार शौच और हिचकी आने लगी. उसके बाद उसकी मौत हो गई.

दहेज नहीं मिलने पर गर्भवती महिला की ससुरालवालों ने की हत्या
दहेज नहीं मिलने पर गर्भवती महिला की ससुरालवालों ने की हत्या

ये भी पढ़ें- मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

किया था प्रेम विवाह
उन्होंने बताया कि अनीसा ने करीब सात माह पूर्व महबूब मंसूरी के साथ चुपके से प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से वह अपने ससुराल में ही रहने लगी. शादी के कुछ माह बाद से ही मायके से दहेज लाने के लिए उसके साथ मारपीट होने लगी, उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका की मां ने उसके पति ससुर और सास पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
इसकी जानकरी बेटी ने मां को भी दी थी. मृतका की मां ने आगे बताया कि पति द्वारा फोन पर भी दहेज नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. जिससे बेटी हमेशा परेशान रहती थी. लेकिन पिता के मजूबरी के कारण वह कुछ बोल नहीं पाती थी. ससुराल वाले धमकी देते थे कि अगर दहेज नहीं लाओगी तो यह घर तुमको नसीब नहीं होगा. दहेज के लिए ही ससुराल वालों ने बेटी को जहर देकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार में रेमडेसिविर की कमी, सुशील मोदी ने की जल्द से जल्द दवा उपलब्ध करवाने की मांग

पुलिस मामले की जांच में जुटी
धोरैया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बैजनायपुर के ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल हत्या के कारणों के बारे में ठोस रूप से कोई सबूत नहीं मिला है.

मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने पति, ससुर, सास सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. मृतका के पति और ससुर मुम्बई में रहकर मजदूरी करते हैं. फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.