बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड ( Dhoraiya Block of Banka District) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( PHC ) में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की प्रसव के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पीएचसी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. नाराज मृतक महिला के घरवालों ने सामुदायिक केंद्र में जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश में चांदन प्रखंड का जमुनी पुल ध्वस्त, 5 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित
दरअसल, धोरैया प्रखंड में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी लापरवाही देखने को मिली. प्रसव कराने पहुंची महिला की प्रसव के बाद अत्याधिक ब्लीडिंग के चलते देर रात मौत हो गई. मृत महिला की पहचान धोरैया थाना के क्षेत्र के गोनरचक गांव की 22 वर्षीय महिला अंजली कुमारी के रूप में हुई है.
महिला की मौत की खबर गांव पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीण धोरैया अस्पताल पहुंच गए. ग्रामीण अस्पताल में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए और डीएम और सीएस से दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को महिला प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया आई थी.
ये भी पढ़ें- बांका में सेवा-समर्पण अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा, महापुरुषों को किया याद
दोपहर दो बजे महिला का प्रसव हुआ. प्रसव के दौरान ही अत्याधिक ब्लीडिंग हो गई. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों एवं एएनएम ने घोर लापरवाही बरती और समय पर महिला का इलाज ठीक ढंग से नहीं किया. महिला की देर रात मौत हो गई. जब यह खबर ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में कोई नहीं था.
हांलाकि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के लिए धोरैया के बीडीओ अमर कुमार मिश्रा और सीओ हंशनाथ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर धरने से हटाया.
ये भी पढ़ें- नवनिर्वाचित जिप सदस्य को विजय जुलूस निकालना पड़ गया महंगा, पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- बांका में शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या